10 हजार डिजिटल योद्धा…चुनाव के लिए BJP की बड़ी तैयारी…बिहार सियासत की बड़ी खबरें
TV9 Bharatvarsh September 16, 2025 07:42 PM

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी रजनीतिक दलों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतार दिया है. इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान का शुभारंभ किया गया. एनडीए सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री मोदी के विज़न को जनता तक पहुंचाना ही इस अभियान का लक्ष्य है. भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बदलाव का मतलब सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं है, महज कुर्सी का बदलाव नहीं है बल्कि इसका मतलब नीतियों में बदलाव है. पढ़ें बिहार सियासत से जुड़ी बड़ी खबरें…

1- BJP ने शुरू किया ‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में बीजेपी ने अपने विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी डिजिटल राजनीति का शुभारंभ कर दिया है. राजधानी के रविंद्र भवन में आयोजित भव्य समारोह में बीजेपी बिहार सोशल मीडिया प्रकोष्ठ एवं आईटी विंग द्वारा मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान का उद्देश्य हर विधानसभा क्षेत्र से 10 हज़ार डिजिटल योद्धाओं को तैयार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाना है.

इस मौके पर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मोदी मित्र अभियान जनता के साथ बीजेपी के रिश्ते को और मजबूत करेगा. यह केवल चुनावी रणनीति नहीं बल्कि जन-जागरण का सबसे बड़ा डिजिटल माध्यम है. एनडीए सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री मोदी के विज़न को जनता तक पहुंचाना ही इस अभियान का लक्ष्य है. उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी के समय को याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब बिहार का उद्योग-धंधा ठप था, युवाओं को पलायन करना पड़ता था और कानून व्यवस्था की हालत खराब थी. आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है.

‎2- बूथ तक जानी चाहिए एनडीए गठबंधन की ताकत

राज्य के वैशाली जिले की राजापाकर विधानसभा में आयोजित एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने भाग लिया. उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि एनडीए गठबंधन की एकता की शक्ति बूथ तक जानी चाहिए. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते हैं. वैशाली की धरती बिहार के लिए गौरव की भूमि है.

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक को याद कीजिए जिनके साम्राज्य की सीमाएं फारस और बर्मा तक जाती थीं. हमारे नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय के ज्ञान की धूम पूरी दुनिया में थी, जिसकी बदौलत भारत विश्व गुरु बना था. नीतीश कुमार ने बिहार के उस गौरव को वापस लाने के लिए काम किया है.

3- बदलाव के मुहाने पर है बिहार: भाकपा माले

बिहार बदलाव के मुहाने पर है. यह बात शनिवार को भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शनिवार को राजधानी के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बर्खास्त विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों के आंदोलन का समर्थन करने के दौरान कही. भट्टाचार्य धरना स्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बदलाव का मतलब सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं है, महज कुर्सी का बदलाव नहीं है बल्कि इसका मतलब नीतियों में बदलाव है. एनडीए की सरकार नौकरी देने वाली नहीं, नौकरी छीनने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि पूरा इंडिया गठबंधन आपके आंदोलन के साथ है. उन्होंने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाते हुए कहा कि नौकरी छीनने वाली सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंके.

4- महागठबंधन के पास एनडीए की चट्टानी एकता का तोड़ नहीं

दिनारा विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्वार्थ की बुनियाद पर खडे़ महागठबंधन के पास एनडीए की चट्टानी एकता का कोई तोड़ नहीं है. उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तरीय एनडीए सम्मेलनों में ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरे पांचों घटक दलों के कार्यकर्ताओं का उमड़ता सैलाब इस बात का स्पष्ट द्योतक है कि आगामी चुनाव में विपक्ष की पूरी तरह से सफाया होना तय है.

प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विकसित बिहार के निर्माण के संकल्प को साकार करने और भावी पीढ़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए 2025 में 225 का लक्ष्य प्राप्त कर मोदी-नीतीश की जोड़ी को मजबूती दें. उन्होंने कहा कि 2005 के बाद से नीतीश कुमार ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और विकासोन्मुख नीतियों के माध्यम से बिहार को एक नए स्वरूप में संवारा है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.