Video: पत्नी कर रही थी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सामने आ गया 'पुलिस वाला पति', तभी शुरू हुआ दोनों के बीच... वीडियो वायरल
Rochak Khabare Hindi September 16, 2025 11:42 PM

pc: jansatta

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय बेहद ही वायरल हो रहा है जिसे नेपाल प्रदर्शन का बताया जा रहा है हालांकि रोचक खबरें इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती प्रदर्शन करते हुए पुलिस वाले के बेहद ही करीब आ जाती है और उसे चिढ़ाती हुई और हंसती हुई नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि 'पत्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें और पति पुलिस में हो और जब दोनों आमने-सामने आए तो नजारा कुछ इस तरह।'

इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टा पर jaroori_khabar और happy_mood_meme ने शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स पुलिस की वर्दी पहने खड़ा है और एक महिला उसके सामने तख्त लेकर खड़ी है और वह उसके फेस के बेहद ही पास आ कर चिल्ला रही है, मुस्कुरा रही है और ऐसा लग रहा है कि उसे चिढ़ा रही है।

View this post on Instagram

A post shared by JAROORI KHABAR (@jaroori_khabar)

वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती है। वीडियो को देख के ये भी पता नहीं लगाया जा सकता है कि वो दोनों पति पत्नी है लेकिन ये वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है और लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोगो की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। महिला और पुलिस वाला दोनों सामने खड़े हैं, यह वीडियो इंस्टा पर ट्रेंड कर रहा है।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिख- बहुत अच्छा नज़ारा है भाई। दूसरे ने लिखा इस वार को मैं क्या नाम दूं। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.