गरबा नाइट के लिए आप एक्ट्रेस नीति टेलर से टिप्स ले सकती हैं. इस तस्वीर में नीति ने मल्टी कलर की लहंगा पहना है, जिसमें मिरर के साथ ही शेल्स लगे हुए हैं. इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनी है और ब्लैक बिंदी लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है. ( Credit:nititaylor/Instagram)
गरबा लुक के लिए नितांशी का ये लहंगा एक दम परफेक्ट है. एक्ट्रेस ने मल्टी कलर का हैवी फ्लेयर्ड वाला लहंगा पहना है, इसके साथ माथा पत्ती, हैवी इयररिंग्स, बैंगल पहने हैं. साथ ही लाइट मेकअप कर अपना लुक पूरा किया है, जो कमाल का है. ( Credit: nitanshigoel/Instagram)
अगर आप हैवी लहंगा पहनना चाहती हैं तो सारा अली खान के इस लहंगे को कॉपी कर सकती हैं. इसमें मल्टी कलर बारीक का थ्रेड वर्क हुआ है. इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. लहंगे के साथ सारा ने पोनीटेल बनाई है और लाइट मेकअप किया है. ( Credit: saraalikhan/Instagram)
अगर आप गरबा नाइट के लिए मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आलिया भट्ट का ये लुक कॉपी कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने मल्टी कलर का कलियों वाला लहंगा पहना है, जिसके साथ मिरर वर्क का ब्लाउज कैरी किया है और सिर में स्कार्फ बांध लुक को स्टाइलिश बनाया है. ( Credit: aliabhatt/Instagram
जान्हवी कपूर ने पीकॉक ब्लू कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा स्टाइल किया है. बालों में बन बनाकर उसे फूलों से सजाया है. साथ ही हैवी ज्वेलरी वियर की है. इस लहंगे में जान्हवी काफी स्टनिंग लग रही हैं. ( Credit: janhvikapoor/Instagram)
गरबा नाइट के लिए करिश्मा तन्ना का ये लहंगा बढ़िया ऑप्शन है. ये आपको एक सिंपल और एलिगेंट लुक देगा. इसमें गोटा वर्क हुआ है और पोल्का डॉट प्रिंट हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी वर्क वाला ब्लाउज कैरी किया है. मिनिमल ज्वेलरी और लाइट मेकअप में करिश्मा कमाल की लग रही हैं. ( Credit: karishmatanna/Instagram)