30 की उम्र के बाद भी नहीं किया निवेश, कहीं आप भी तो नहीं हो गए इस गलतफहमी के शिकार? जानें 5 बेस्ट रिटायरमेंट प्लान्स

क्या आपने रिटायरमेंट प्लानिंग कर ली? यदि आप भी अपनी 30s में हैं और अब तक रिटायरमेंट की योजना नहीं बनाई तो आज हम आपके लिए 5 बेस्ट रिटायरमेंट प्लान की जानकारी लेकर आए हैं। जिनमें निवेश करके आप भी अपने रिटायरमेंट को बेहतर बना सकते हैं। कुछ लोग अपनी 40 साल की उम्र के होने पर भी रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं करते हैं।
आपको भी तो नहीं यह गलतफहमी?
आपने भी कई ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा जो निवेश की शुरुआत करने में भी आना-कानी करते रहते हैं। कुछ लोगों को तो यह गलतफहमी होती है कि वे देरी से भी निवेश की शुरुआत करके रिटायरमेंट के लिए बेहतर फंड प्लान बना पाएंगे। लेकिन वित्तीय जरूरत को पूरा करते-करते बाद में पैसे नहीं बच पाते हैं।
यदि आप भी इस गलतफहमी के शिकार हैं, तो यह जान लें कि जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना बड़ा फंड जोड़ पाएंगे। भले ही कितना भी खर्च हो या वित्तीय काम हो, लेकिन छोटी-छोटी बचत करके भी रिटायरमेंट प्लानिंग की जा सकती है।
ये रहे 5 बेस्ट रिटायरमेंट प्लान 1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश यदि आप भी रिटायरमेंट इन्वेस्टमेंट प्लान की तलाश में है तो पीपीएफ आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसमें निवेश करके न केवल रिटायरमेंट फंड तैयार होगा बल्कि टैक्स सेविंग भी की जा सकेगी। इसकी लॉक इन अवधि 15 साल की होती है।
2. नेशनल पेंशन स्कीम कई बार लोग यह तय नहीं कर पाते हैं कि रिटायरमेंट के लिए किस योजना में निवेश करें तो ऐसे लोगों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम एक बेहतर विकल्प है। इसमें डेट या सरकारी फंड में निवेश किया जाता है। निवेश के विकल्प के माध्यम से भी टैक्स बचाया जा सकता है।
3. हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंसकिसी भी निवेश की शुरुआत से पहले बीमा करना बहुत आवश्यक है। आपके पास अपना हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस जरूर होना चाहिए। ताकि अचानक आप पर या आपके परिवार पर आए वित्तीय संकट का सामना हो सके। आप जितनी जल्दी बीमा पॉलिसी लेंगे उतना कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा।
4. म्युचुअल फंड में निवेशयदि आप मार्केट रिस्क लेने के लिए तैयार है तो म्युचुअल फंड के एसआईपी में भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है। आप हर महीने चाहे तो छोटी-छोटी बचत करके भी एसआईपी में निवेश कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने अलग-अलग वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अलग-अलग सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की शुरुआत करें।
5. अटल पेंशन योजनायह सरकारी योजना अनोर्गनाइज्ड सेक्टर के लोगों के लिए शुरू की गई है। जिसमें 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। इस विकल्प में 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की गारंटीड पेंशन मिलती है।
यदि आप भी अपने 30s या 40s में हैं, तो जल्द ही रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कररण। जितनी ज्यादा देरी होगी, उतना ज्यादा आपको रिटर्न में नुकसान होगा।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से लिखी गई है। इसे निवेश की सलाह नहीं समझें। निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।