Jokes: पति – ये सब्जी कैसी बनाई है ? न नमक है, न मिर्च और न कोई स्वाद, काम में तुम्हारा मन नहीं लगता, पढ़ें आगे
Rochak Khabare Hindi September 18, 2025 09:42 PM

Joke 1:

पत्नी :- भला तुम मुझसे प्यार करते भी हो या नहीं…..     
पति :- हाँ जी .. बिल्क़ुल, शाहजहाँ की तरह।

पत्नी :- अर्थात…..मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे न ?

पति :- पगली, मैं तो कबका प्लाट ले चूका हूँ , देर तो तुम ही कर रही हो।

Joke 2:

पत्नी – आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो,
हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियाँ होने लगी हैं।

पति – अब क्या है हमारे घर में जो चोरी हो जाएगा।

पत्नी – वही तोलिया जो हम शिमला के होटल से चोरी करके लाए थे।

Joke 3:

वाइफ की नजर से दुनिया को देखो तो…..
दुनिया का सबसे परफेक्ट आदमी उसका पापा होता है।

दुनिया का सबसे दुखी आदमी उसका भाई होता है।

दुनिया का सबसे सुंदर आदमी उसका बेटा होता है।

दुनिया का सबसे किस्मत वाला आदमी उसकी बहन का पति होता है।

Joke 4:

हसबैंड :- ये क्या वाहियात शॉपिंग करती रहती हो

इतनी घटिया चींजे कैसे पसंद आती है तुमको ?

वाइफ :- ओ..हेलो….. आपको मैंने ही पसंद किया है।

Joke 5:

पति – ये सब्जी कैसी बनाई है ?
न नमक है, न मिर्च और न कोई स्वाद।

काम में तुम्हारा मन नहीं लगता,

हर वक्त मोबाइल में लगी रहती हो।

पत्नी घूरते हुए बोली – पहले खुद कि आखों के सामने से मोबाइल हटाओ,

बहुत देर से देख रही हूँ पानी में डुबा डुबा कर रोटी खा रहे हो

और मुझे बोले जा रहे हो।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.