Video: 6 साल के बच्चों की हुई बाइक रेस, स्किल्स देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
Varsha Saini September 20, 2025 12:05 PM

बाइक रेसिंग बेहद ही रोमांचक प्रतिस्पर्धा है जिसे बहुत से लोग पसंद करते हैं। इसमें स्पीड से लेकर बैलेंस और कंट्रोल सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। मोटोजीपी (MotoGP) और सुपरबाइक वर्ल्ड चैंपियनशिप रोड रेसिंग कैटेगरी के बड़े टूर्नामेंट में से एक हैं। इनमे आपने अक्सर बड़ों को पार्टिसिपेट करते देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे बाइक रेस करते नजर आ रहे हैं। 

ये वायरल वीडियो इंडोनेशिया के बोगोर का है। इसमें देखा जा सकता है कि 6 साल के बच्चे छोटी इलेक्ट्रिक बाइक पर पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इन बच्चों ने आश्चर्यजनक स्किल और कंट्रोल दिखाया है। उन्होंने बड़ों की तरह ही मोड़ पर झुककर और अपनी बाइक को बिल्कुल प्रोफेशनल अंदाज में घुमाकर चलाया। उनका ये बैलेंस वाकई काबिले तारीफ़ है। ऐसी रेस के लिए कडी मेहनत और प्रेक्टिस करनी होती है। ऐसे में सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर इन छोटे बच्चों ने कितनी प्रेक्टिस की होगी?

View this post on Instagram

A post shared by Karl Allen-Muncey (@zenmotorcyclemaintenance)

40 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
बच्चों द्वारा बाइक चलाने का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस पर 4 मिलियन से अधिक व्यूज है।  इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर zenmotorcyclemaintenance नाम की आईडी से शेयर किया गया है। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.