लड़कियों का नाम जब भी लिया जाता है, अच्छे अच्छे लड़कों की हवा टाइट हो जाती है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सुंदर लड़कियों के पीछे कईं लड़के पड़े होते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको लड़कियों से बचने की सलाह क्यूँ दे रहे हैं, और आखिर लड़कियों से बचने में भला कौन सी भलाई है? तो आपको हम बता दें कि बहुत सारी लड़कियां हमारी कामयाबी और मंजिल के रास्ते का रोड़ा बन सकती हैं. ऐसी लड़कियां दिखने में बेहद आकर्षित और खूबसूरत होती हैं. यहाँ तक कि इन्हें अपने सामने देख कर कोई भी इनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता. आज हम आपको ऐसी ही खूबसूरत लड़कियों के बारे में आपको आगाह करने जा रहे हैं, जिनकी ख़ूबसूरती आपको बर्बाद कर सकती है. यह दिखने में आम लड़कियों की तरह ही होती हैं मगर इनके होंठों पर काला निशाँ यानी तिल मौजूद रहता है. इस निशाँ वाली लड़कियां काफी बातूनी होती हैं और जितनी मासूम दिखती हैं, अंदर से उतनी ही शैतान भी होती हैं. तो चलिए जानते हैं लड़की के होंठ का तिल हमे क्या क्या संकेत देता है-
होंठों पर तिलजिन लड़कियों के होठों पर तिल होता है वह अपना अधिकतर समय बातें करने में ही गवा देती हैं. इन लड़कियों की बातें सुनकर सामने वाला थक जाता है लेकिन उनकी बातें कभी खत्म होने का नाम नहीं लेती. आप भले ही कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले, परंतु इनकी बातों को ना तो आप नजरअंदाज कर सकते हैं और ना ही उन्हें सुनने से बच सकते हैं. श्री आगे जानते हैं कि चेहरे पर मौजूद रहने के क्या क्या मतलब होते हैं और यह तिल इंसान के व्यक्तित्व के बारे में क्या बताते हैं.
अगर आपको किसी लड़की से प्यार हो गया है और आप उसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं तो , आप थोड़ा सावधानी बरतें. किसी भी लड़की को अपनी पार्टनर बनाने से पहले एक बार उसका चेहरा जरूर देख लें कि उसके चेहरे के किस जगह पर तिल मौजूद है और वह तिल उसके बारे में क्या इशारा करता है. ऐसा करने से आपका रिश्ता काफी लंबा चलेगा और आपका भविष्य उज्जवल होगा. तो देर किस बात की दोस्तों ? अभी इस लिस्ट को शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी पार्टनर बनाने से पहले एक बार उसके तिलों को जांच लें. क्योंकि आपकी जरा सी सावधानी आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है.