आशीष कचोलिया से लेकर सैमसंग तक, क्यों इस FMCG कंपनी के IPO पर है सबकी नजर?
et September 20, 2025 03:42 PM
पूर्वी भारत में गेहूं आधारित आटा और पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने आईपीओ की शुरुआत से पहले एंकर निवेशकों से करीब 122 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। कंपनी ने यह अलॉटमेंट 322 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर किया, जिससे घरेलू और विदेशी निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी साफ झलकती है।



दिग्गज निवेशकों की बड़ी एंट्रीकंपनी के अलॉटमेंट डॉक्यूमेंट के मुताबिक, आशीष कचोलिया समर्थित बंगाल फाइनेंस और शुभकम वेंचर्स ने सबसे बड़ा हिस्सा खरीदा है। दोनों ने मिलकर 5.89 लाख शेयर हासिल किए और यह एंकर निवेश के 31% से ज्यादा हिस्से पर काबिज हो गए। इसके अलावा विदेशी संस्थानों ने भी IPO में बड़ी दिलचस्पी दिखाई।



सैमसंग इंडिया स्मॉल एंड मिड कैप फोकस सिक्योरिटीज मास्टर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने 3.53 लाख शेयर खरीदे, जबकि सैमसंग इंडिया सिक्योरिटीज मास्टर इन्वेस्टमेंट ने 2.35 लाख शेयर लिए। इनके साथ एलसी फ़ारोस मल्टी स्ट्रैटेजी फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस और सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड I जैसे नाम भी शामिल रहे।



देशी निवेशकों में पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ ऑपर्च्युनिटीज फंड सीरीज II, संशी फंड I, सेंट कैपिटल फंड, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज और डोवेटेल इंडिया फंड क्लास 6 जैसे बड़े फंड्स ने भी हिस्सेदारी खरीदी है।



IPO डिटेल्स और निवेश की शर्तेंगणेश कंज्यूमर का कुल 409 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा। इसमें 130 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 278.8 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।



कंपनी ने प्राइस बैंड 306–322 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 46 शेयर का रखा गया है, यानी अपर प्राइस बैंड पर एक लॉट में निवेश करने के लिए 14,812 रुपये की जरूरत होगी। आईपीओ की अलॉटमेंट 25 सितंबर को होगी और लिस्टिंग 29 सितंबर को तय की गई है।



कंपनी की खासियत और फ्यूचर प्लानकोलकाता मुख्यालय वाली गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पूर्वी भारत में अपने आटा, मैदा, सूजी और मसालों जैसे पैकेज्ड उत्पादों के लिए जानी जाती है। कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो को और बड़ा करने की योजना बना रही है। फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज चुकाने और दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने में करेगी।



गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स आईपीओ जीएमपीबाजार सूत्रों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Ganesh Consumer Products IPO GMP 19 रुपये है जो कैप प्राइस की तुलना में 5.9 प्रतिशत अधिक है।



(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.