पाकिस्तान को झूठा साबित करे मोदी सरकार, सभी राफेल दिखाकर दे मुंहतोड़ जवाब: पवन खेड़ा
Navjivan Hindi September 21, 2025 09:42 AM

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावों को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने झूठा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मोदी सरकार और भारतीय वायुसेना निश्चित रूप से इस दावे का खंडन करेगी और सभी राफेल दिखाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी।

पवन खेड़ा ने कहा कि हमें ख़बरों से पता चला है कि पाकिस्तान ने राफेल के कुछ टेल नंबर दिए हैं, जो संभवतः कल या परसों ही जारी किए गए होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इंडियन एयरफोर्स इन दावों का खंडन करेगी और जब तमाम राफेल दिखाएगी, तब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ जाएंगे। भारतीय वायुसेना पाकिस्तान का मुंह बंद कराना जानती है। हमारी सरकार से भी गुजारिश है कि वे पाकिस्तान को सबूतों के साथ जवाब देकर उनके दावों को ध्वस्त कर दें।

पवन खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा झूठे दावे करता है और भारतीय वायुसेना हर बार उसके झूठ को बेनकाब करती है। उन्होंने दावा किया कि अगर हमारी वायुसेना राफेल दिखाएगी तो चीजें स्पष्ट हो जाएंगी और पाकिस्तान का झूठ सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसी हरकतें कर हमारी सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश करता है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को तुरंत जवाब दिया जाए। सबूत के साथ पाकिस्तान के दावों को नष्ट करना चाहिए।

वहीं इस मामले पर कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रिनेत ने कहा कि पाकिस्तान की हैसियत क्या है कि वो हमारे राफेल विमानों का टेल नंबर दे? मुझे पूरा विश्वास है भारतीय वायुसेना और सरकार विमानों की तस्वीर जारी कर इस बात का खंडन करेगी, जिसके बाद पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ेगी। इन दावों पर भारत सरकार को चुप नहीं बैठना चाहिए, उन्हें सबूतों के साथ पाकिस्तान की इस घिनौनी साजिश को नाकामयाब कर देना चाहिए।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अमेरिका की ओर से एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अब हमारे उन बच्चों को, जो वहां काम कर रहे हैं, हर साल एक लाख डॉलर देने होंगे। यह हमारी सरकार की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। राहुल गांधी ने पहले ही केंद्र सरकार को इस बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए रक्षा समझौते पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब तो केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि जहां गले लगते हैं, वहां देश को क्या मिला? उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है और पाकिस्तान के साथ भारत के मौजूदा हालात कैसे हैं, यह जानने के बावजूद सऊदी अरब पाकिस्तान के साथ सुरक्षा समझौता कर रहा है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.