NEET UG 2025 Counselling: काउंसलिंग राउंड 3 के लिए 29 सितंबर से करें रजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें शेड्यूल
TV9 Bharatvarsh September 21, 2025 04:42 PM

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल जारी कर दिया है. तीसरे फेज की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर 29 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एमसीसी की ओर से एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग सहित मेडिकल यूजी कोर्स के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि राउंड 3 के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा.

एमसीसी की काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में 100% सीटें, ESIC/AFMC, AIIMS, JIPMER, DELHI विश्वविद्यालय (DU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), और एमएयू में सीटें भरी जाएंगी. बाकी एमबीबीएस और बीडीएस की 85 फीसदी सीटें राज्य काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी.

NEET UG 2025 Counselling: काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल क्या है?

टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन 27 से 28 सितंबर तक काउंसलिंग में शामिल होने वाले संस्थानों द्वारा किया जाएगा. राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 29 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा.

वहीं रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान कैंडिडेट 5 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे से रात 11:55 बजे तक कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

NEET UG 2025 Counselling Round 3 Result: राउंड 3 सीट रिजल्ट कब होगा जारी?

काउंसलिंग राउंड 3 के लिए कैंडिडेट चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग 30 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं. इसके बाद सीट आवंटन का रिजल्ट 8 अक्टूबर MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिन स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की जाएंगी.

उन्हें अपने संबंधित काॅलेजों में 9 से 17 अक्टूबर तक रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन संबंधी सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगाा. वहीं 20 से 25 अक्टूबर 2025 तक संबंधित कॉलेजों की ओर से कैंडिडेट्स का डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा.

इस बार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 4 मई को किया गया था और नतीजे 14 जून को घोषित किए गए थे. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पेन-पेपर मोड में किया गया था.

ये भी पढ़ें – बिहार के इस काॅलेज से करें पढ़ाई, खत्म हो जाएगी जाॅब की टेंशन

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.