Viral: पूजा की थाली से पैसे उड़ा ले गया चोर! वीडियो देख पब्लिक बोली- इसकी फिल्डिंग लगने वाली है
TV9 Bharatvarsh September 21, 2025 05:42 PM

एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इसमें एक शख्स एक सैलून में रखी पूजा की थाली से ही पैसे चुराते हुए दिखाई दे रहा है. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने देखने वालों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया.

वायरल फुटेज 18 सितंबर का बताया जा रहा है, जिसे सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नामक हैंडल से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लोगों को एक सैलून के रिसेप्शन पर खड़े देखा जा सकता है. इनमें से एक बंदा रिसेप्शनिस्ट को बातों में उलझाकर उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करता है, जबकि दूसरा चुपके से काउंटर पर रखी पूजा की थाली से पैसे निकालकर अपनी जेब में रख लेता है.

हैरानी की बात यह है कि कुछ ही कदम की दूरी पर एक सिक्युरिटी गार्ड भी खड़ा है, लेकिन उसे अपने सामने हो रही इस चोरी की भनक तक नहीं लगती. वीडियो में आप देखेंगे कि चोरी को अंजाम देने के बाद दोनों बड़े आराम से वहां से खिसक लेते हैं.

यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है, और सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स का गुस्सा साफ देखा जा सकता है. एक यूजर ने भड़कते हुए कहा, चोरी करते समय हाथ नहीं कांपे. दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, पूजा की थाली से पैसे चुराए, अब इसकी फिल्डिंग लगने वाली है. एक अन्य यूजर ने गार्ड और स्टाफ की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा, ऐसी सिक्युरिटी का क्या फायदा, जिसे कुछ पता ही न चले.

यहां देखिए वीडियो

Look at that T-shirt guy near counter 💀 pic.twitter.com/0yv32STho0

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.