Shardiya Navratri 2025: साल 2025 में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025, सोमवार के दिन से हो रही है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. साल 2025 में नवरात्रि 9 बल्कि 10 दिन के होंगे.
नवरात्रि के पहले दिन का महत्वनवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा तिथि से होती है. इस दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है. घटस्थापना व कलश स्थापना करके व्रत और पूजा का संकल्प लिया जाता है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के दौरान गाई जाती है. यह मां दुर्गा के पहले स्वरूप के रूप में जानी जाती हैं, जो पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं और बैल पर सवार होकर हाथ में त्रिशूल धारण करती हैं.
मां शैलपुत्री पूजा विधिॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥
ध्यान मंत्रवन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्.
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
वन्दे वाञ्चितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखरम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
या देवी सर्वभूतेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
जय शैलपुत्री माता, जय शैलपुत्री माता।
शिव शंकर की प्रिया भवानी, महिमा अति अपार।।
हिमगिरि की कन्या भवानी, महिमा अति अपार।।
सवारी बैल की सुहावन, वरद हस्त कमल।।
त्रिशूल धारिणी भवानी, वरद हस्त कमल।।
रिद्धि-सिद्धि दायिनी भवानी, भव भव भय हारी।।
भक्तों के दुःख दूर करती, भव भव भय हारी।।
जय शैलपुत्री माता, जय शैलपुत्री माता।
जय जगदम्बे माता, जय जगदम्बे माता।।
Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि शुरु होने से पहले निपटा ले यह काम, मां दुर्गा का बना रहेगा आशीर्वाद
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.