महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का 'एक्स' अकाउंट हैक, कांग्रेस नेता ने साइबर सुरक्षा पर उठाए सवाल
Navjivan Hindi September 22, 2025 02:42 AM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ‘एक्स’ खाते को रविवार को हैक कर लिया गया और उसपर पाकिस्तान तथा तुर्किये के झंडे वाली तस्वीरें पोस्ट की गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि 45 मिनट के बाद खाते पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया।

हैकर्स ने शिंदे के खाते से दो इस्लामिक देशों की तस्वीरें ऐसे वक्त पोस्ट की हैं जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अपना दूसरा मैच खेलने वाले हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तुरंत साइबर अपराध पुलिस को जानकारी दी।’’ उन्होंने कहा कि खाते को ठीक करने में 30 से 45 मिनट का समय लगा।

महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नाना पटोले ने साइबर सुरक्षा पर सवाल उठाए और मांग की कि राज्य का गृह विभाग लोगों को ऐसे खतरों से बचाने के लिए स्पष्ट जवाब उपलब्ध कराए।

उन्होंने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है और राज्य के साइबर सुरक्षा ढांचे पर सवाल उठाती है। हैकिंग प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है, विशेष रूप से जेन-जेड आबादी से और उन्होंने प्रश्न किया कि यदि वरिष्ठ मंत्रियों के सोशल मीडिया खाते सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की ऑनलाइन सुरक्षा की क्या गारंटी है?

कांग्रेस विधायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इसने राज्य के गृह विभाग को भी सुर्खियों में ला दिया है, आलोचकों ने पूछा है कि जिम्मेदारी कौन लेगा और नागरिकों के डिजिटल डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या ठोस तंत्र मौजूद है। पटोले ने मांग की कि गृह विभाग नागरिकों को साइबर खतरों से बचाने की स्पष्ट जानकारी दे।

GST की नई दरें देशभर में कल से होंगी लागू, कौन-कौन सी चीजें हो सकती हैं सस्ती? पढ़िए
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.