Sunil Narine Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल (CPL 2025 Final) ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के महान स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narine) एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो कि आज तक दुनिया के सिर्फ दो ही खिलाड़ी बना पाए हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, CPL 2025 के फाइनल में अगर सुनील नारायण गुयाना अमेज़न वारियर्स के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए उनके दो विकेट चटकाते हैं तो वो अपने टी20 करियर में 600 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बनेंगे। जान लें कि फिलहाल सुनील नारायण के नाम 566 टी20 मैचों में 599 विकेट दर्ज हैं।
ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान के राशिद खान (672 टी20 विकेट) और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (631 टी20 विकेट) ने ही 600 या उससे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।
टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
राशिद खान - 494 मैचों में 672 विकेट
ड्वेन ब्रावो - 582 मैचों में 631 विकेट
सुनील नारायण - 566 मैचों में 599 विकेट
इमरान ताहिर - 445 मैचों में 567 विकेट
शाकिब अल हसन - 462 मैचों में 504 विकेट
आंद्रे रसेल - 573 मैचों में 496 विकेट
बात करें अगर मौजूदा CPL के सीजन में सुनील नारायण के प्रदर्शन की तो वो अपनी गेंदबाज़ी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और उन्होंने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सीजन में अब तक 12 मैचों में सिर्फ 10 विकेट झटके। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टूर्नामेंट के फाइनल में सुनील नारायण अपने 600 विकेट पूरे करके, इसे यादगार बना पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, डैरेन ब्रावो, कीसी कार्टी, सुनील नारायण, अकील होसेन, सौरभ नेत्रावलकर, उस्मान तारिक, मोहम्मद आमिर, यानिक कारिया, अली खान, टेरेंस हिंड्स, जोशुआ दा सिल्वा, मैककेनी क्लार्क, नाथन एडवर्ड्स।