हिमालय भी मजबूत इरादों वाले इंसान को हिला नहीं सकता. इस बात को गुजरात की इस महिला ने सच साबित कर दिखाया है. उन्होंने यह भी साबित कर दिया है कि सिर्फ पढ़ाई करके या कोई बड़ी नौकरी करके ही करोड़ों रुपये नहीं कमाए जा सकते. अगर आप कड़ी मेहनत के लिए प्रतिबद्ध हैं और बिना किसी हाई-प्रोफाइल नौकरी के भी अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो अपनी मेहनत और हुनर से आप ऐसा कर सकते हैं.
यह महिला किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम नहीं करती, बल्कि दूध बेचकर करोड़ों रुपये कमाती है. महिला का नाम मणिबेन है. मणिबेन राज्य के बनासकांठा जिले की रहने वाली है. मणिबेन ने साल 2024-25 में 1.94 करोड़ का दूध बेचा है. अब मणिबेन का लक्ष्य 3 करोड़ रुपये का दूध बेचना है. मणिबेन 65 साल की हैं. मणिबेन जेसुंगभाई चौधरी स्थानीय पटेलवास (कसारा), दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को रोजाना 1,1100 लीटर दूध की आपूर्ति करती हैं.
मणिबेन के पशुपालन कार्य से लगभग 16 परिवार जुड़ेमणिबेन ने 2024-25 में 3,47,000 लीटर से ज्यादा दूध बेचा है. मणिबेन का नया लक्ष्य 100 और भैंसें खरीदना भी है. उनके बेटे ने बताया, “2011 में हमारे पास सिर्फ 10 भैंसें और 12 गायें थीं. अब यह संख्या बढ़कर 230 से ज्यादा हो गई है. अब हम 100 और भैंसें खरीदकर दूध उत्पादन बढ़ाना चाहते हैं.” आज मणिबेन के पशुपालन कार्य से लगभग 16 परिवार जुड़े हुए हैं.
मणिबेन अपनी गायों और भैंसों का दूध निकालने के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल करती हैं. परिवार के सदस्य पूरे पशुपालन में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हैं. राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने भी मणिबेन के बारे में पोस्ट किया है. हर्ष सांघवी ने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा कि गुजरात पूरे भारत में सहकारी क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन गया है.
पशुपालक किसानों की उल्लेखनीय समृद्धिराज्य के गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश के पशुपालक किसानों की उल्लेखनीय समृद्धि हो रही है. महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं और व्यापक समाज को प्रेरित कर रही हैं. बनासकांठा की मणिबेन साल 2024-25 में दूध बेचने के मामले में जिले में दूसरे स्थान पर रहीं. मणिबेन ने 1.94 करोड़ रुपये का दूध बेचा. अब इस वर्ष उनका लक्ष्य तीन करोड़ रुपये का का दूध बेचना है.
ये भी पढ़ें:Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो का हो रहा कायाकल्प, 30 ट्रेनों में मिलेंगी अब ये नई सुविधाएं