आक्रामक रूप दिखा बेअन्दाज हुआ शिक्षक,बीएसए को बेल्ट से पीटा
Udaipur Kiran Hindi September 24, 2025 10:42 AM

सीतापुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) .

सीतापुर बीएसए कार्यालय में एक शिक्षक की करतूत ने अधिकारी और शिक्षक के रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा डांट लगाए जाने पर वह इतना आक्रामक एवं बेअन्दाज हो गया कि उसने अपने अधिकारी से ही अभद्रता कर दी और बेल्ट से पिटाई कर दी.

बताया जा रहा है कि कार्यालय में हुई पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी दर्ज हो गई है.

मंगलवार की शाम 4 बजे के आसपास बेसिक शिक्षा कार्यालय में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह आरोपी शिक्षक की सुनवाई के मामले को लेकर कार्यालय में बैठे थे. सुनवाई के दौरान शिक्षक ने बीएसए को बेल्ट से पीट दिया.

सीतापुर के विकासखंड महमूदाबाद में तैनात शिक्षक बृजेंद्र कुमार वर्मा को मंगलवार शाम बीएसए कार्यालय आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया था वहां पर सवाल होते ही वह अपने अधिकारी पर भड़क उठा.

इस संबंध में सीतापुर बीएसए अखिलेश सिंह ने (Udaipur Kiran) से बताया कि महमूदाबाद ब्लाक में तैनात शिक्षक बृजेंद्र कुमार वर्मा ने पिछले दिनों एक पत्र अपने सहायक को लिखा था उसके बाद शिक्षक ने उस गोपनीय पत्र को शिक्षक संघ क एवं राजनीतिक व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया था, इस घटना से दुखी होकर सहायक अध्यापक ने लिखित रूप से मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर शिकायत की थी, उसी के संबंध में आज आरोपी शिक्षक बृजेंद्र कुमार वर्मा को कार्यालय स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया था. बातचीत के दौरान बीएसए द्वारा शिक्षक की करतूत को मर्यादा के विरुद्ध आचरण पर डाँट लगाते ही वह भड़क उठा एवं उसने कार्यालय में ही बेल्ट निकाल कर बीएसए के साथ अभद्रता करना शुरू कर दी.

घटना के बाद कार्यालय में अफरा तफरी मच गई. तत्काल कोतवाली पुलिस को बुलाकर हवाले कर दिया गया.

बीएसए अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने स्पष्टीकरण देने के नाम पर मुझे बेल्टों से जान से मारने की कोशिश की है इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए मेरी ओर से उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है.

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.