मारपीट कांड के तीन आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर
Udaipur Kiran Hindi October 14, 2025 09:42 PM

रायगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तमनार पुलिस ने बीते सितंबर माह में ग्राम झिंकाबहाल में हुई मारपीट की घटना के आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर गैर-जमानती धाराओं के तहत आज Monday को रिमांड पर भेजा है.

घटना 22 सितंबर की है, जब झिंकाबहाल में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. कार्यक्रम समिति के सदस्य धीरज बेहरा और उपेंद्र बेहरा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की थी, जिसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने पर आरोपीगण ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया.

घटना को लेकर आहत धीरज बेहरा के पिता अरूण बेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया जिसके अनुसार, दोनों पीड़ित जब रात को गांव पानी की टंकी के पास हाथ-पैर धो रहे थे, तभी आरोपि‍त संजीव बेहरा बागचाडी, राजा बोहिदार तमनार, दीपक पटेल बुडिया सहित अन्य वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया. घटना की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 215/2025 धारा 296,351(2),115(2),3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया . मारपीट में धीरज और उपेंद्र बेहरा गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया और बाद में रायगढ़ फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों की जांच में उपेंद्र बेहरा के फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपितों पर धारा 118 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण को विस्तार दिया.

थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार आरोपितों की पतासाजी में लगी हुई थी. मुखबिर सूचना के आधार पर 12 अक्टूबर को तीनों आरोपितों—स्वयं उर्फ राजा बोहिदार (26 वर्ष), राजेश निषाद (27 वर्ष) और संजीव उर्फ भुरू बेहरा (28 वर्ष) को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपितों ने पुराने विवाद के चलते हमला करने की बात कबूल की. पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हॉकी स्टिक और बांस की लाठियां भी बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपितों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.