नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला दौर 6 और दूसरा दौर 11 नवंबर को होना है। वहीं, अब तक विपक्ष के महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक कांग्रेस खेमे के सूत्रों के मुताबिक पार्टी 65 सीट पर प्रत्याशी उतारना चाहती है। वहीं, लालू और तेजस्वी यादव की आरजेडी की ओर से कांग्रेस के लिए 58 सीट तय कर दी है। कांग्रेस की ओर से ज्यादा सीट पर अड़े होने के बावजूद आरजेडी कह रही है कि महागठबंधन में कोई टकराव नहीं है। सुनिए आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा।
बिहार में विपक्ष के महागठबंधन में सीटों का बंटवारा न होने के बावजूद इसमें शामिल अन्य दल भी तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं। सीपीआई-एमएल ने अपने 18 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है। वामदलों में शामिल सीपीआई ने 10 उम्मीदवार उतारने की बात कही है और छह को टिकट भी दे दिया है। सीपीएम के एक उम्मीदवार ने पर्चा भर दिया है। चैनल के मुताबिक सीपीएम का दूसरा उम्मीदवार भी गुरुवार को नामांकन की तैयारी कर रहा है। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष और खुद को सन ऑफ मल्लाह बताने वाले मुकेश सहनी भी 20 सीट लेने पर अड़े हैं।
तेजस्वी यादव जब दो दिन पहले दिल्ली आए थे, तब उम्मीद की जा रही थी कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात के बाद महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बन जाएगी। ऐसा नहीं हुआ और तेजस्वी यादव खरगे और राहुल से मिले बिना ही वापस पटना लौट गए। तबसे आरजेडी कैंप और कांग्रेस के बीच सीटों की संख्या पर तनातनी और तेज होती दिखी है। बिहार विधानसभा के 2020 में हुए चुनाव में आरजेडी ने 75 सीट जीती थी। जबकि, कांग्रेस ने 77 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसके 19 उम्मीदवार ही जीत सके थे। वहीं, मुकेश सहनी उस वक्त एनडीए के साथ थे। उनके 4 प्रत्याशी जीते थे। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है। अगर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर समझौता न हुआ, तो पहले दौर की 121 सीट पर विपक्ष के उम्मीदवार आपस में ही टकराते दिख सकते हैं।
The post Seat Sharing In Mahagathbandhan: कांग्रेस और आरजेडी में 65 और 58 का फंसा पेच!, महागठबंधन में शामिल बाकी दल भी इस तरह दिखा रहे तेवर appeared first on News Room Post.