डिजाइनर विक्रम फडणवीस के मुंबई में आयोजित भव्य फैशन शो में सलमान खान ने शोस्टॉपर बनकर रैंप पर ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. काले रंग की शेरवानी में सलमान का शाही अंदाज देखते ही बनता था. उनकी एंट्री ने जैसे ही माहौल को बदल दिया, दर्शकों की निगाहें उन्हीं पर ठहर गईं.
सुष्मिता सेन का रिएक्शन बना हाइलाइटरैंप पर सलमान को देख उनकी दोस्त और पूर्व को-स्टार सुष्मिता सेन खुद को रोक नहीं पाईं. वो अपनी सीट से खड़ी होकर तालियां बजाने लगीं. सलमान ने भी मुस्कुराते हुए उनकी ओर हाथ बढ़ाया और मंच पर बुला लिया. सुष्मिता मंच पर आईं और सलमान को गले लगाकर इस पल को यादगार बना दिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विक्रम फडणवीस के 35 साल का जश्नयह शो विक्रम फडणवीस के फैशन इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया था. शो की थीम ‘विंटेज इंडिया’ रखी गई थी, जिसमें Indian पारंपरिक कला और कारीगरी को खूबसूरती से पेश किया गया. करीब 100 मॉडल्स ने इसमें हिस्सा लिया. इस ग्लैमरस शाम में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं. जया बच्चन और श्वेता बच्चन दर्शकों में बैठे इस शानदार प्रदर्शन का आनंद ले रही थीं. Actress बिपाशा बसु ने भी सलमान के रैंप वॉक का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सुरक्षा के कड़े इंतजामफैशन शो के दौरान सलमान के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी. कई सुरक्षाकर्मी रैंप के पास तैनात थे.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे