इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सितंबर 2025 के लिए क्रिकेटर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है. पुरुष क्रिकेटर ऑफ द मंथ के लिए भारत से विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा, स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट से बीच टक्कर थी. अभिषेक शर्मा ने इस दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए पहली बार आईसीसी का ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. अभिषेक शर्मा आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द मंथ बनने वाले भारत के 10वें क्रिकेटर हैं.
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सितंबर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. एशिया कप में उन्होंने सात टी20 मैचों में कुल 314 रन ठोके, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. इसके अलावा वह मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज भी हैं.
अभिषेक शर्मा ने ये अवॉर्ड जीतने पर कहा, ‘आईसीसी अवॉर्ड जीतना बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे खुशी है कि यह अवॉर्ड मुझे कुछ अहम मैचों के लिए मिला है, जिनमें मैं जीत में मदद कर सका.मुझे उस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी जीत हासिल कर सकती है. मैं टीम मैनेडजेंट को उनके मार्गदर्शन के लिए और अपने सभी साथियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उस पैनल का भी आभारी हूं जिसने मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुना.’
दूसरी ओर आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द मंथ भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को चुना गया है. स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में कमाल कर दिखाया था. इस महीने उन्होंने चार वनडे मैचों में 308 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों वाली सीरीज में उनके स्कोर 58, 117 और 125 रन रहे थे. खास तौर पर तीसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय बल्लेबाजों की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कायम किया था.