फ्रांस के पूर्व राजा लुई XVI के वंशज लुई डे बोरबॉन ने कहा है कि वह देश की सेवा करने को तैयार हैं. बोरबॉन ने कहा कि वह वर्तमान सरकार की राजनीति से बहुत दुखी हैं. अगर फ्रांस में फिर से राजशाही वापस लानी हो तो वे नेतृत्व संभालने के लिए तैयार हैं. दरअसल, अक्टूबर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को छठा प्रधानमंत्री नियुक्त करना पड़ा. बीते 2 साल में फ्रांस में 5 प्रधानमंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.
लुई डे बोरबॉन को लुई XX भी कहा जाता है. उन्होंने एक फ्रांसीसी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि फ्रांस की राजनीतिक, संस्थागत और सामाजिक हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. मेरी यह जिम्मेदारी है कि वे बोरबॉन परिवार के मुखिया होने के नाते देश की बात करूं. फ्रांस के लोग अब भी राजशाही की विरासत को याद रखते हैं और उसे अपनाने की चाह रखते हैं.
1792 में खत्म हुई थी राजशाहीलुई डे बोरबॉन 51 साल के हैं और कई लोग उन्हें फ्रांस के सही राजा मानते हैं. फ्रांस में राजशाही 1792 में खत्म हो गई थी. लुई XVI फ्रांस के आखिरी राजा थे, जिन्हें फ्रांसीसी क्रांति के बाद फांसी दी गई थी. उनका शासन खत्म हो गया था और उनकी पत्नी मैरी-एंटोनेट को भी मौत की सजा मिली थी.
फ्रांस में राजनीतिक हालात खराब हैं. कुछ लोग सिक्स्थ रिपब्लिक यानी छठी गणराज्य की मांग कर रहे हैं. अक्टूबर में प्रधानमंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू ने केवल 27 दिन काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया. वे मैक्रॉन के पांचवें प्रधानमंत्री थे. उनकी अचानक इस्तीफा राजनीतिक संकट को और बढ़ा गया.
मैक्रॉन का कार्यकाल 2027 में खत्म होगाअब कई राजनीतिक पार्टियां मैक्रॉन सरकार आलोचना कर रही हैं. मैक्रॉन की पार्टी ने चुनाव में अपनी कई सीटें खो दी हैं और संसद में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. फिर भी मैक्रॉन इस्तीफा नहीं देना चाहते. फ्रांस के नियमों के अनुसार वे केवल दो बार ही राष्ट्रपति रह सकते हैं. उनका कार्यकाल 2027 में खत्म होगा. तब उन्हें पद छोड़ना होगा. फिलहाल वे सरकार को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.