टोक्यो, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जापान में अगले प्रधानमंत्री के चयन के लिए 21 अक्टूबर को संसदीय मतदान कराए जांएगे.
देश के निचले सदन की समय-निर्धारण समिति के बोर्ड में शामिल एक वरिष्ठ सदस्य ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) ने अपने नए नेता साने ताकाइची के नेतृत्व में इस तिथि का प्रस्ताव रखा, लेकिन विपक्षी दलों ने गठबंधन वार्ताओं का हवाला देते हुए इस तिथि पर आपत्ति जताई.
इस बीच एलडीपी ने बहुमत हासिल करने और गठबंधन का विस्तार करने के लिए दक्षिणपंथी विपक्षी जापान इनोवेशन पार्टी से संपर्क किया है, जिससे ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बन सकेंगी.
इस महीने के अंत में नए प्रधानमंत्री काे कई अहम कूटनीतिक कार्यक्रमाें में भाग लेना है, जिनमें मलेशिया और दक्षिण कोरिया में अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों से लेकर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रम्प की जापान यात्रा भी शामिल है. साने ताकाइची के जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि दरअसल तत्कालीन प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने सितंबर 2025 की शुरुआत में प्रधानमंत्री और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पार्टी के नये नेता का चुनाव 4 अक्टूबर, को हुआ था जिसमें साने ताकाइची ने जीत हासिल की. उन्होंने शिंजिरो कोइज़ुमी को हराया. ताकाइची को 185 वोट (54.25 प्रतिशत) और कोइज़ुमी 156 वोट (45.75 प्रतिशत) मिले. इस जीत के साथ ही ताकाइची एलडीपी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं. अब वह प्रधानमंत्री पद की स्वाभाविक दावेदार हैं और उनके इस पद पर निर्वाचित होने की पूरी संभावना है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल