आज के टाइम में बाजार में आपको शैंपू से लेकर सीरम और न जाने कितने हेयर केयर प्रोडक्ट मिल जाएंगे, लेकिन नेचुरल चीजों की बात ही अलग होती है. पहले के टाइम में तो लोग शैंपू भी इस्तेमाल नहीं किया करते थे और बालों को धोने तक के लिए हर्ब्स का ही यूज होता था. तो चलिए जान लेते हैं.
आंवला:बालों के लिए आंवला बेहद फायदेमंद होता है. आप इसको खा सकते हैं और बालों में भी लगा सकते हैं. आंवला पाउडर का हेयर पैक बनाकर लगाने से बाल मजबूत बनते हैं और बालों का झड़ना कम होता है, तो वहीं इसके शॉट्स पीने से बालों के साथ आपकी त्वचा भी चमकदार बनेगी.
शिकाकाई: पुराने जमाने में हेयर केयर में शिकाकाई को शामिल किया जाता था, क्योंकि ये बालों को काला और घना बनाने में मदद करती है. इससे स्कैल्प की इचिंग, डैंड्रफ खत्म होती है और ये आपके बालों को ग्रो करने में हेल्पफुल है.
जटामांसी:पहले के टाइम की हेयर केयर हर्ब्स की बात करें तो जटामांसी (जिसे बालछड़ के नाम से भी जानते हैं) का यूज भी किया जाता था. लोग इसे अपने हेयर ऑयल में डुबोकर रखते थे ताकि इसके गुण तेल में आए जाएं और फिर इस तेल को बालों में लगाया करते थे.
भृंगराज:भृंगराज भी एक ऐसी जड़ी-बूटी है जो बालों को न सिर्फ घना और मजबूत बनाती है, बल्कि इससे बाल तेजी से लंबे होते हैं और काले भी बनते हैं. यही वजह है के कई हर्बल ब्रांड्स अपने हेयर केयर तेल में भृंगराज का इस्तेमाल करते हैं. इसका पौधा अक्सर आपको अपने घर के आसपास झाड़ी की तरह उगा हुआ मिल जाएगा.
रीठा है नेचुरल शैंपू: पहले के टाइम में लोग रीठा को नेचुरल शैंपू की तरह इस्तेमाल किया करते थे. इसे पानी में भिगोकर रख देना चाहिए और सुबह इसके बीज निकालकर मसल लें. चाहे तो उबाल सकते हैं और फिर उस पानी से हेयर वॉश करें. इससे बाल गहराई से साफ होते हैं और चमक भी बनी रहती है.
एलोवेरा: बालों से लेकर त्वचा और सेहत के लिए भी एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है. इसे बालों में लगाने से नमी बनी रहती है, क्योंकि ये हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर होता है. ये आपके बालों के विकास को बढ़ावा देने के साथ ही मुलायम और चमकदार बनाता है. इसको दही के साथ मिलाकर लगा सकते हैं या फिर सिंपल तरीका है नारियल तेल के साथ एलोवेरा जेल को ब्लेंड कर लें, हर बार इसे शैंपू से एक घंटे पहले अप्लाई करें.