दीपोत्सव पर पूरे प्रदेश में 1 करोड़ 51 लाख दीप जल रहे, अयोध्या धाम में 26 लाख से अधिक: सीएम योगी
Udaipur Kiran Hindi October 20, 2025 08:42 AM

– सीएम योगी ने अयोध्या धाम के रामकथा पार्क में राम राज्याभिषेक के बाद संतों को किया सम्मानित

– बाेले, अयोध्या में हर कण में मर्यादा और हर दीप में दया, हर हृदय में भगवान श्रीराम का वास

अयोध्या, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अयोध्या सप्तपुरियों में प्रथम है, जहां धर्म स्वयं मानव रूप में अवतरित हुआ हो. यहां हर कण में मर्यादा है और हर दीप में दया, हर हृदय में भगवान श्रीराम का वास है. हजारों वर्ष पहले जब दुनिया अंधकार में जी रही थी, तब अयोध्या ने अपने भगवान, आराध्य और अपनी आस्था के आगमन के अभिनंदन में दीप प्रज्वलित किए थे. वही दीपोत्सव, दीपावली के रूप में सनातन धर्म का एक महापर्व बन गया था. इस महापर्व को जीवंत बनाए रखने के लिए पहली बार वर्ष 2017 में दीपोत्सव में 1,71,000 दीप जलाए गए थे. वहीं आज नौवें दीपोत्सव पर केवल अयोध्या धाम में 26 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित हो रहे हैं. अगर पूरे प्रदेश भर में गणना की जाए तो 1 करोड़ 51 लाख दीप अकेले दीपोत्सव में जल रहे हैं. ये बातें Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने sunday को अयोध्या धाम स्थित राम कथा पार्क में राम राज्याभिषेक के दौरान कही.

इससे पहले Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज, श्रीजगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य जी महाराज , जगद्गुरु वासुदेवाचार्य जी विद्या भाष्कर जी महाराज, श्रीजगद्गुरु रामानुजाचार्य धराचार्य जी महाराज, महंत विशेष प्रबन्ना जी महाराज, महंत सुरेश दास जी महाराज, जगदगुरू राम दिनेश आचार्य जी महाराज, महंत अवधेश दास जी महाराज, महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज, महंत राजकुमार दास जी महाराज, महंत धर्मदास जी महाराज, डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज, पूर्व सांसद महंत अनंताचार्य जी महाराज, महंत रामानन्द दास जी महाराज, महंत डॉ. भरतदास जी महाराज समेत विभिन्न संतों को माला, अंगवस्त्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया.

हमारे पूर्वजों के संघर्षों का प्रतीक है दीपोत्सव

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज लाखों-लाख दीप अयोध्या धाम में प्रज्वलित होते हैं, जो हर भारतवासी के संकल्प के प्रतीक बनते हैं. यह केवल दीप नहीं हैं, यह दीप 500 वर्षों के अंधकार पर आस्था की विजय के प्रतीक भी हैं. इन 500 वर्षों में किस प्रकार के अपमान झेलने पड़े और किस प्रकार के संघर्षों से हमारे पूर्वज जूझे, यह दीप उसी के प्रतीक स्वरूप हैं. तब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम तंबू में विराजमान थे और अब जब दीपोत्सव का नवम संस्करण हो रहा है, तब भगवान श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हैं. हर दीप हमें यह याद दिलाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता. सत्य की नियति होती है विजयी होने की और विजयी होने की इसी नियति के साथ सनातन धर्म 500 वर्षों तक लगातार संघर्ष करता रहा. उस संघर्ष की परिधि अयोध्या में है और उन्हीं संकल्पनाओं की परिणिति स्वरूप अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. सीएम ने कहा कि जब हम यहां लाखों दीपों से अयोध्या धाम को जगमगा रहे हैं, तब हमें यह विस्मृत नहीं करना चाहिए कि इसी अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने न्यायालय में भगवान श्रीराम को एक मिथक बताया था. कांग्रेस ने शपथ पत्र में दिया था कि भगवान श्रीराम काल्पनिक हैं.

सपा ने रामभक्तों पर चलवाई थी गोलियां

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर अयोध्या में गोलियां चलाई थीं. यह वही लोग हैं, जो मुगलों की कब्र पर जाकर सजदा करते हैं, लेकिन जब अयोध्या में रामलला विराजमान होने के कार्यक्रम में उन्हें निमंत्रण दिया जाता है, तो यह लोग राम मंदिर के निमंत्रण कार्यक्रम को ठुकरा देते हैं. हमें उनके इस दोहरे चरित्र का स्मरण रखना होगा कि कैसे भारत की सनातन आस्था को ये अपमानित करते रहे हैं और किस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करते रहे हैं.

आज अयोध्या आस्था के साथ-साथ टूरिज्म डेस्टिनेशन का बेहतरीन केंद्र बना

सीएम ने कहा कि अयोध्या में वह सब कुछ होगा, जिसे हमने अलग-अलग थीम के साथ यहां विकसित करने का निर्णय लिया है. अयोध्या सक्षम भी है, स्वच्छ और आयुष्मान भी है. सांस्कृतिक और आधुनिक भी है और भावनात्मक भी है. आज पूरे भारत और दुनिया की आस्था यहां पर देखने को मिल रहा है. आज दुनिया यहां दर्शन करने के लिए आ रही है. आज अयोध्या में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, कोहिमा से लेकर कच्छ तक, भारत के हर राज्य का श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ यहां आता है. आज अयोध्या को पहचान के संकट से नहीं गुजरना पड़ रहा है. आज तो अयोध्या आस्था के साथ-साथ टूरिज्म डेस्टिनेशन का दुनिया का बेहतरीन केंद्र बन गया है.

यह वही अयोध्या है, जिसे प्रधानमंत्री के संकल्पों के अनुरूप विकसित किया गया

सीएम ने कहा कि अयोध्या में पहले कुछ चंद हजार श्रद्धालु आते थे, तो अव्यवस्था और गंदगी का एक अंबार दिखाई देता था. अब हर वर्ष 6 करोड़ से लेकर 10 करोड़ श्रद्धालु अकेले अयोध्या धाम में आ रहे हैं. यह अयोध्या अब वही है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के अनुरूप हमने विकसित किया है. हमने तय किया कि यह अयोध्या अब दुनिया की वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी के रूप में अपने आप को स्थापित करेगी और भारत की आस्था की राजधानी के रूप में भी स्थापित होगी.

राम राज्य की अवधारणा पर लगातार काम कर रही डबल इंजन की सरकार

सीएम योगी ने कहा कि राम राज्य की अवधारणा है नहीं दरिद्र कोऊ दुखी न दीना, नहीं कोई अबोध न लक्षण हीना. डबल इंजन की सरकार ने इसी अवधारणा को अपनाते हुए हर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा कर रही है. आज हर गरीब के घर में शौचालय, सिर ढकने के लिए छत, घर में रसोई चलाने के लिए उज्ज्वला योजना का कनेक्शन, गरीब को 5,00,000 रुपये का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा देने के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. इसके साथ ही कोरोना कालखंड में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. आज बेरोजगार नौजवानों को रोजगार, अन्नदाता किसानों को उनके खेत में सिंचाई की सुविधा, तकनीकी जानकारी, अच्छी क्वालिटी के बीज और उनकी फसल को बाजार तक पहुंचाने की गारंटी उपलब्ध करायी जा रही है.

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.