पैन इंडिया स्टार प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म द राजा साब की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होने वाली है. पर ‘द राजा साब’ की रिलीज़ से पहले ही उनकी अगली फिल्म, जिसे फौजी कहा जा रहा है, उसको लेकर मेकर्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है. साथ में प्रभास की एक ऐसी तस्वीर भी फैंस को दिवाली पर दिखा दी है, जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
प्रभास और मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ये लुक फैंस के साथ शेयर किया है. दिवाली पर प्रभास की अगली फिल्म का ये लुक फैंस के लिए किसी धमाकेदार पटाखे से कम नहीं. तस्वीर में प्रभास का चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन इसकी इंटेंसिटी आप जरूर महसूस कर पा रहे होंगे. प्रभास के इर्द गिर्द दर्जनों बंदूकें नजर आ रही हैं, जिनमें से कुछ से तो फायरिंग भी हो रही है. तस्वीर पर लिखा है, “एक बटैलियन जो अकेला खड़ा रहता है.”
22 अक्टूबर को क्या होगा?
View this post on Instagram
A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)
इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है, “पद्मव्यूह विजयी पार्थ. डीक्रिप्शन 22.10.25 को शुरू होगा.” रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म का टाइटल और इसका फर्स्ट लुक 22 अक्टूबर यानी दो दिन बाद शेयर किया जाएगा. बता दें कि ये फिल्म आजादी से पहले के दौर की कहानी पेश करती हुई दिखाई देगी.
सीता रामम के निर्देशक बना रहे फिल्मप्रभास की इस फिल्म को हनु राघवपुड़ी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को लंबे वक्त से फौजी बताया जा रहा है. हालांकि मेकर्स ने अब तक इसके नाम का खुलासा नहीं किया है. हनु राघवपुड़ी इससे पहले दिलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर स्टारर सीता रामम का भी निर्देशन कर चुके हैं. ये फिल्म काफी पसंद की गई थी. फिल्म में एक्ट्रेस इमानवी लीड लीड फीमेल एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आएंगी.