कहीं दीदी को न मिल जाए 20 एकड़ जमीन… छोटी बहन ने बनाया मास्टरप्लान, मां का ही कर डाला काम तमाम
TV9 Bharatvarsh October 21, 2025 12:42 PM

तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवती ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर डाली. वो भी 20 एकड़ जमीन की खातिर. युवती चाहती थी कि सारी जमीम उसे ही मिले. जबकि, मां बड़ी बेटी को भी जमीन देना चाहती थी.

मीनाजीपेट में 55 साल की मनकानी बालमणि अपने पति चिन्ना बाला नरसय्या के साथ रहती थीं. उनकी दो बेटियां हैं, लावण्या और नवनीत. बड़ी बेटी लावण्या की शादी आठ साल पहले मुलुगु मंडल के बोल्लारम गांव के भिक्षापति से हुई थी. जबकि, छोटी बेटी नवनीत की शादी मीनाजीपेट के मधु से हुई थी. चूंकि मधु के माता-पिता नहीं हैं, इसलिए वो पत्नी नवनीत के साथ उसके मायके में ही रहता है.

बालमणि ने पहले अपनी बड़ी बेटी लावण्या के नाम पर दो एकड़ कृषि भूमि पंजीकृत की थी. अब उसके पास 20 एकड़ जमीन बची थी. उसमें से वो दोनों बेटियों को बराबर का हिस्सा देना चाहती थी. मगर छोटी बेटी को जब ये बात पता चली तो वो बौखला गई. वो नहीं चाहती थी कि उसकी मां अपनी बड़ी बेटी को कुछ भी दे. इसलिए उसने मां को मार डालने का प्लान बनाया. पति मधु को भी इस खौफनाक वारदात में शामिल किया.

रिश्तेदार को प्लान में शामिल किया

साथ ही नवनीत ने अपनी एक रिश्तेदार के बेटे रायनी गौरैया को 3 लाख रुपये लोन के रूप में दिए थे. उसे भी अपने प्लान में शामिल कर लिया. कहा- अगर वो मर्डर में उनका साथ देगा तो वो 3 लाख रुपये वापस नहीं मांगेगी. गौरैया भी इसके लिए तैयार हो गया. प्लान के मुताबिक, एक दिन जब रव सभी लोग घर पर सोए थे तो मधु और नवनीत मां के कमरे में घुसे. मधु ने गौरैया के साथ मिलकर अपनी सास के पैर पकड़े. नवनीत ने फिर मां का गला घोंटकर उन्हें मार डाला.

दोनों पैर काटकर कड़े भी निकाले

इसके बाद लाश को प्लास्टिक के बैग में डाला. फिर गौरैया के ऑटो में लाश को लेकर एक झील के पास पहुंचे. वहां पहले मां के पैर काटकर चांदी के कड़े निकाले. फिर लाश को झील में फेंक दिया. पिता बाला नरसय्या को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं लगी, क्योंकि घटना के वक्त वो छत पर सोए थे.

बाद में मधु और नवनीत चुपचाप घर आए और सो गए. अगली सुबह मां के न मिलने का नाटक करने लगे. फिर खुद थाने जाकर मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच शुरू की तो शनिवार के दिन बालमणि की लाश सड़ी-गली हालत में मिली. सीडीआर और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस को मधु और नवनीत पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ में भी दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली. अब तीनों आरोपी जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.