ऊना, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ऊना जिला के हरोली उपमंडल के कर्मपुर गांव में Monday सुबह तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई. ग्रामीणों पर अचानक हमला बोलते हुए तेंदुए ने छह लोगों को घायल कर दिया. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है, जबकि अन्य पांच घायलों का इलाज सिविल अस्पताल हरोली में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. तेंदुए को काबू करने में विभागीय टीम को करीब पांच घंटे का समय लगा. वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. अमित ने तेंदुए को ट्रैंक्युलाइजर गन से दो बार इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हुआ. इसके बाद टीम ने सुरक्षित तरीके से तेंदुए को पिंजरे में बंद कर लिया.
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. डीएफओ ऊना ने बताया कि तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया है जिसे अभी फिलहाल वन विभाग के बोल केंद्र में रखा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल