Alyssa Healy Injury: महिला वर्ल्ड कप 2025 में एलिसा हीली ने अपने बल्ले से कहर बरपाया हुआ है लेकिन अब इस खिलाड़ी के साथ ऐसी घटना हुई है जिसकी वजह से वो अगला मैच नहीं खेल पाएंगी. दरअसल एलिसा हीली को पांव में दर्दनाक चोट लगी है जिसकी वजह से वो ठीक से चल नहीं पा रही, नतीजा वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला अगला मैच नहीं खेल सकेंगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा और इस मैच में अब बेथ मूनी विकेटकीपिंग की भूमिका निभाएंगी.
एलिसा हीली को काफ मसल में चोट लगी है. उनके पांव में जकड़न है जिसकी वजह से वो ठीक से नहीं चल पा रही हैं. नतीजा उन्हें आराम दिया जा रहा है. बता दें एलिसा हीली का इस मैच में नहीं खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका नहीं है क्योंकि ये टीम पहले ही महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. खैर अगर एलिसा हीली अगर खेलती रहतीं तो उन्हीं के लिए फायदेमंद होता क्योंकि वो बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं, ये खिलाड़ी लगातार दो शतक भी ठोक चुकी हैं.
JUST IN:
Alyssa Healy has been ruled out of the World Cup clash against England due to a calf-injury
Beth Mooney will take the gloves for the table-topping clash tomorrow pic.twitter.com/GAwoQvBzYj
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 21, 2025
इस वर्ल्ड कप में एलिसा हीली रन बनाने के मामले में नंबर 1 हैं.एलिसा ने इस टूर्नामेंट में अबतक 4 पारियों में 98 की औसत से 294 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से ज्यादा का है. ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में 3 छक्के और 47 चौके लगा चुकी है. हीली की पिछली दो पारियों की बात करें तो ये खिलाड़ी भारत और बांग्लादेश की गेंदबाजों पर जमकर बरसी थी. भारत के खिलाफ उन्होंने 142 रनों की पारी खेली थी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 113 रन बनाकर टीम को मैच जिताया था.