राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की चार दिवसीय केरल यात्रा आज से
Udaipur Kiran Hindi October 21, 2025 07:42 PM

New Delhi, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . President द्रौपदी मुर्मु की चार दिवसीय ( 21 से 24 अक्तूबर) केरल यात्रा मंगलवार से शुरू हो रही है. वे आज शाम तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी और 22 अक्तूबर को सबरीमाला मंदिर में दर्शन करेंगी.

President सचिवालय की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक President 21 अक्तूबर की शाम तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी और 22 अक्तूबर को सबरीमाला मंदिर में दर्शन करेंगी.

23 अक्तूबर को President तिरुवनंतपुरम राजभवन में पूर्व President के. आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. इसके बाद वे वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी वर्ष के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ करेंगी. उसी दिन वे पलई के सेंट थॉमस कॉलेज के प्लेटिनम जुबिली समापन समारोह में भी शामिल होंगी.

24 अक्तूबर को President एर्नाकुलम स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगी.

—————

(Udaipur Kiran) पाश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.