बेटियां प्रदेश का गौरव, उनके जीवन को सुखी बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Udaipur Kiran Hindi October 22, 2025 10:42 AM

– Chief Minister ने निर्धन परिवारों की बेटियों के साथ मनाया दीपावली का त्यौहार

भोपाल, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित समुदायिक भवन में निर्धन परिवारों की बेटियों के साथ दीपावली का पर्व बनाया और उन्हें त्यौहार की बधाई देकर उपहार प्रदान किए. इस अवसर पर Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि बेटियां प्रदेश का गौरव हैं. उनके जीवन को सुखी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्धन परिवारों को अवास उपलब्ध करवाकर उनके जीवन में खुशियां लाने का काम किया है. बहनों और बेटियों के कल्याण के लिए भी अनेक योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. दीपावली त्यौहार सभी के चेहरे पर मुस्कान लाता है. आज बेटियों के बीच आकर त्यौहार की खुशी दोगुनी हो गई है. Chief Minister ने बेटियों से उनकी शिक्षा और परिवार के संबंध में संवाद भी किया.

Chief Minister ने बेटियों के साथ त्यौहार मनाकर सार्थक की दीपावली : सांसद शर्मा

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि Chief Minister डॉ. यादव ने कल उज्जैन में कुष्ठ रोगियों के साथ त्यौहार मनाया और आज भोपाल में बेटियों के बीच त्यौहार की खुशियां साझा कर रहे हैं. Chief Minister डॉ. यादव ने दीपावली त्यौहार को सार्थक कर दिया है. कार्यक्रम में Chief Minister डॉ. यादव का पुष्पहारों से स्वागत किया गया. इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, पार्षद सरोज, गुंजन चौकसे, नेहा बग्गा, दुर्गेश केसवानी और राकेश कुकरेजा सहित बड़ी संख्या में बेटियां उपस्थित थीं.

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.