बेंगलुरु के कपल ने 4 साल में 20 लाख से बनाएं 1 करोड़, नहीं किया शेयर बाजार में निवेश, जानें कैसे किया ये कमाल

अपनी जिंदगी में हर व्यक्ति ज्यादा पैसा कमाना चाहता है और अपनी जिंदगी सुख से जीना चाहता है. अपनी वेल्थ को बढ़ाने के लिए लोग कई जगह अपने पैसों का निवेश करते हैं. वहीं कई लोग रिस्क लेकर शेयर बाजार में भी अपने पैसों का निवेश करते हैं. इसके अलावा लोग पैसा जोड़ने के लिए बचत भी करते हैं लेकिन इतना कुछ करने के बावजूद भी कुछ लोग वेल्थ नहीं बना पाते हैं. आज हम आपको बेंगलुरु के एक ऐसे युवा कपल के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होनें केवल 4 साल में 20 लाख के फंड को 1 करोड़ रुपये में बदल दिया. ऐसे में आइए जानते हैं इस कपल ने यह कमाल कैसे किया.
नहीं किया स्टॉक ट्रेडिंग या क्रिप्टो में निवेश
29 साल का युवक और 31 साल की पत्नी ने यह कमाल किसी हाई-रिस्क स्टॉक ट्रेडिंग या क्रिप्टो में निवेश कर नहीं किया है. इस कपल ने केवल अपने खर्चों पर कंट्रोल कर यह कमाल किया है. बेंगलुरु का यह कपल साल 2021 में 20 लाख रुपये के फंड के साथ एक नए सफर पर निकला और साल 2026 तक 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने का लक्ष्य रखा लेकिन उन्होनें सितंबर 2025 तक की 1 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर लिया.
कपल ने यह कमाल केवल अपने खर्चों पर कंट्रोल कर और निवेश कर किया है. साल 2021 में कपल का सालाना खर्चा 6 लाख रुपये था. बच्चा होने के बाद भी कपल ने अपना खर्चा ज्यादा नहीं बढ़ने दिया. साल 2024 तक कपल का सालाना खर्चा 14 लाख रुपये हो गया.
कपल ने इन जगहों पर किया निवेश
बेंगलुरु के इस कपल ने खर्चों पर लगाम रखने के साथ साथ कई जगहों पर अपने पैसों का निवेश भी किया. कपल का निवेश कुछ इस तरह से था.
- म्यूचुअल फंड, डायरेक्ट इक्विटी और ETF में 4.1 लाख रुपये का निवेश
- PPF और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में 1.7 लाख रुपये का निवेश
- NPS में 1.48 लाख रुपये का निवेश
- फिक्स्ड डिपॉजिट और फैमिली लोन में 8 से 10 लाख रुपये का निवेश
बेंगलुरु के इस कपल की कहानी सिखाती है कि केवल सही प्लानिंग और अनुशासन से करोड़ों का फंड जोड़ा जा सकता है. करोड़ों का फंड बनाने के लिए आपकी ज्यादा इनकम होना जरूरी नहीं है. कपल ने 6 से 12 महीने के खर्च के बराबर राशि लगभग 7 से 8 लाख रुपये लिक्विड सेविंग्स में रखी, ताकि इमरजेंसी में दिक्कत न हो.