रांची, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महापर्व छठ के पावन अवसर पर Jharkhand की राजधानी रांची में 27 और 28 अक्टूबर को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. पर्व के दौरान सुगम यातायात और भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है, जो आपातकाल को छोड़कर सभी वाहनों पर लागू होगी. इस संबंध में यातायात Superintendent of Police (एसपी) राकेश सिंह ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है.
मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंदयातायात एसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 27 अक्टूबर की सुबह आठ बजे से रात के 11 बजे तक और 28 अक्टूबर की सुबह दो बजे से दिन के दस बजे तक सभी मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इस समय भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालन कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त, शहर में सामान्य नो-एंट्री का समय पहले की तरह लागू रहेगा.
छोटे मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोकआदेश के मुताबिक, 27 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से रात के आठ बजे तक शहर में सभी छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. 27 अक्टूबर की शाम तीन बजे से रात के आठ बजे तक चांदनी चौक से कांके और राम मंदिर के बीच ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन वर्जित रहेगा. इस दिन फिरायालाल से चडरी तालाब की ओर जाने वाली और जेल चौक से फिरायालाल जाने वाली रोड में सभी प्रकार का परिचालन वर्जित रहेगा.
छठ महापर्व के अवसर पर छठ घाटों के पास 13 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही आवश्यकतानुसार, यातायात को नियंत्रित करने के लिए अन्य मार्गों को कम समय के लिए डाइवर्ट किया जा सकता है, साथ ही रोका भी जा सकता है.—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे