Malaika Arora Birthday Special: आज बॉलीवुड की ‘डांसिंग क्वीन’ मलाइका अरोड़ा का जन्मदिन है. जब भी उनका जिक्र होता है, लोगों को सबसे पहले उनके आइकॉनिक गाने ‘छैयां छैयां’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ या फिर उनका शानदार फैशन याद आता है. लेकिन अक्सर उन्हें ‘आइटम गर्ल’ का टैग दिया जाता रहा है, लेकिन हकीकत ये है कि मलाइका सिर्फ एक डांसर या एक्ट्रेस नहीं हैं.
51 की उम्र में भी जो दौलत वो कमा रही हैं, उसके पीछे उनकी एक ‘बिजनेस वुमन’ वाली सोच है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको मलाइका अरोड़ा के उन 5 बड़े बिजनेस एम्पायर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे वो हर साल करोड़ों की दौलत कमाती हैं
1. फिटनेस एम्पायर
View this post on Instagram
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)
मलाइका अरोड़ा की सबसे बड़ी पहचान उनकी जबरदस्त फिटनेस है, और उन्होंने इसी शौक को एक मुनाफे वाले बिजनेस में बदल दिया है. मलाइका ने अपने योगा स्टूडियो ‘दिवा योगा’ की शुरुआत की. ये कोई साधारण जिम नहीं, बल्कि एक प्रीमियम, एक्सक्लूसिव स्टूडियो है, जो महिलाओं के लिए योग, पिलाटेस और अन्य फिटनेस प्रोग्राम चलाता है.
स्टूडियो को मिलने वाली सफलता का सबसे बड़ा कारण मलाइका खुद हैं. लोग जानते हैं कि अगर मलाइका 50 की उम्र में इतनी फिट हैं, तो उनका फॉर्मूला जरूर काम करेगा. यही विश्वास उनके स्टूडियो को एक हाई-एंड फ़िटनेस ब्रांड बनाता है, जिससे मलाइका मोटी फीस कमाती हैं.
2. फैशन क्लोदिंग लाइन
View this post on Instagram
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)
मलाइका अरोड़ा ने समझा कि लोग उनके जिम लुक और पार्टी वियर को कितना फॉलो करते हैं, और इसे भुनाने में उन्होंने देर नहीं लगाई. ‘द लेबल लाइफ’ में मलाइका अरोड़ा एक क्रिएटिव पार्टनर के तौर पर जुड़ी हैं. ये एक ऑनलाइन लाइफस्टाइल ब्रांड है जो कपड़े, एक्सेसरीज और होम डेकोर बेचता है. इस ब्रांड का फोकस ऐसे कपड़े और डिजाइन पर होता है, जो आसान, क्लासी और स्टाइलिश हों, बिल्कुल मलाइका के निजी स्टाइल की तरह.
जब खुद मलाइका अपने डिजाइन किए हुए कपड़े पहनकर सार्वजनिक जगहों पर नजर आती हैं, तब वो एक पल में करोड़ों का विज्ञापन कर देती हैं. यहीं वजह है कि उनके पहने हुए प्रोडक्ट्स तुरंत ‘ट्रेंडिंग’ हो जाते हैं.
3. जजिंग और टीवी अपीयरेंस
View this post on Instagram
A post shared by Indias Got Talent (@indiasgottalentofficial)
‘आइटम गर्ल’ के टैग को तोड़कर मलाइका ने खुद को एक एंटरटेनमेंट एक्सपर्ट के तौर पर भी पेश किया है. अब वो सिर्फ डांस नहीं करतीं, बल्कि दूसरों के डांस और टैलेंट को जज करती हैं. ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे कई बड़े रियलिटी शोज वो जज करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका इन रियलिटी शोज के एक सीजन के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं. उनका बेबाक अंदाज और बेमिसाल फैशन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसे चैनल भुनाते हैं.
4. रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी में निवेशसिर्फ ग्लैमर की दुनिया ही नहीं, मलाइका ने समझदारी से रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी (खान-पान) सेक्टर में भी निवेश किया है. हाल ही में मलाइका ने स्कारलेट हाउस नाम से अपना रेस्त्रां शुरू किया है. किसी भी सेलेब्रिटी के लिए अपने रेस्टोरेंट को प्रमोट करने का सबसे आसान तरीका है कि वो खुद वहां पार्टी करें. मलाइका अक्सर अपने दोस्तों (करीना कपूर, अमृता अरोड़ा) के साथ यहां पार्टी करती हैं, जिससे रेस्टोरेंट को मुफ्त में जबरदस्त पब्लिसिटी मिलती है.
5. फिल्म प्रोडक्शन
View this post on Instagram
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)
अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के साथ उन्होंने प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा, जिससे उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को भी एक सफल एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट में बदल दिया. इससे पहले भी मलाइका अरोड़ा ने अपने पूर्व पति अरबाज खान के साथ मिलकर फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया है. वो ‘दबंग’ फ़्रैंचाइज़ी की को-प्रोड्यूसर रह चुकी हैं. ‘दबंग’ (2010) एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी.