मोहनिया से RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन के नामांकन रद्द होने के बाद RJD डैमेज को कंट्रोल करने में जुट गई है. इस सीट से NDA के सामने कोई प्रत्याशी न होने के बाद RJD ने अपना समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार रवि शंकर पासवान को दिया है. बता दें, RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ रही श्वेता सुमन का आज ही नामांकन रद्द हुआ है.
RJD ने ये कदम इसलिए उठाया है, ताकि नामांकन रद्द होने का फायदा NDA को ना पहुंचे. बता दें, रवि शंकर पासवान, पूर्व सांसद छेदी पासवान के बेटे हैं. वह इस बार मोहनिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. रविशंकर पासवान ने बुधवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद RJD ने अधिकारिक तौर पर मोहनिया सीट पर रविशंकर को समर्थन देने का ऐलान किया है.
श्वेता सुमन का रद्द हुआ नामांकनकैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन का आज नामांकन रद्द हो गया. जानकारी के मुताबिक श्वेता ने 2020 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला को अपना मायका दिखाया था और इस बार के चुनाव में खुद को बिहार का निवासी बताया है. इसे लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. उसी को लेकर अब उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया है.
सुमन महागठबंधन की पहली उम्मीदवार नहीं है, जिनका नामांकन रद्द हुआ हो. इससे पहले 3 और महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो चुके हैं.
दिल्ली से बनाया गया आयोग पर दबावनामांकन रद्द होने के बाद श्वेता सुमन ने मीडिया से कहा कि दिल्ली से लगातार RO और CO पर दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें मजबूर होकर ये फैसला लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि वो लाचार हैं, बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह ही दबाव डाल रहे थे. मैं कोर्ट जाऊंगी. यहां से BJP उम्मीदवार संगीता ने अपना जाति प्रमाण पत्र जो दिया है वो नोटिफिकेशन की तारीख के बाद का है. 13 अक्टूबर का है, जबकि वो पहले की डेट का होना चाहिए. हमने शिकायत की है, लेकिन वो भाजपा से हैं, इसलिए कुछ नहीं होगा.