LPL 2025: लंका प्रीमियर लीग क्यों नहीं होगा? सामने आई बड़ी वजह
TV9 Bharatvarsh October 23, 2025 04:42 PM

Lanka Premier League 2025: इस साल दिसंबर में होने वाला लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2025 को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने स्थगित कर दिया. इससे श्रीलंकाई फैंस को बड़ा झटका लगा है. अब LPL 2025 कब होगा? इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. अगले साल होने बड़े टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने ये फैसला किया है. इसकी जानकारी बोर्ड ने 22 अक्टूबर को दी. भारत और श्रीलंका ने अगले साल आईसीसी T20I वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है.

क्यों स्थगित हुआ LPL 2025?

अगले साल फरवरी और मार्च में आईसीसी T20I वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसको देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने ऐलान किया है कि लंका प्रीमियर लीग 2025 अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार नहीं होगा. ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब 2026 का T20I वर्ल्ड कप नजदीक है. श्रीलंका, भारत के साथ सह मेजबान है.

LPL 2025 1 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खेला जाना था. SLC ने बताया कि इस फैसले से देश में एक सफल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए मैदान के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. आईसीसी ने मेजबान देशों के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. जिनमें ये सुनिश्चित करना भी शामिल है कि सभी स्टेडियम बेहतरीन स्थिति में हों. T20I वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Lanka Premier League (LPL) 2025 postponed. #lka #SriLanka #Cricket pic.twitter.com/gyLn13yw86

— Rangana Shamil Fernando (@ranganashamil)

साल 2012 में की थी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी

अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका के तीन स्टेडियम में काम चल रहा है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में महिला वनडे वर्ल्ड के कारण काम रुका हुआ है. टूर्नामेंट खत्म होते ही यहां पर काम शुरू हो जाएगा.

श्रीलंका ने आखिरी बार साल 2012 में किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. वो भी उस साल हुए T20I वर्ल्ड कप के लिए. श्रीलंका क्रिकेट ने स्पष्ट किया है कि लंका प्रीमियर लीग स्थगित करने का फैसला काफी सोच-समझकर लिया गया है. इससे पहले पांच बार LPL का आयोजन किया जा चुका है. इसमें जाफना स्टैलियंस (पहले सीजन के बाद इसका नाम बदलकर जाफना किंग्स कर दिया गया) चार बार विजेता रही है. अब लंका प्रीमियर लीग कब होगा? इसकी घोषणा बोर्ड बाद में करेगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.