रीवा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के रीवा में कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर गुरुवार को शहर में संचालित अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर को अग्रिम आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर के संचालक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके द्वारा नकली दवाई विक्री किये जाने का जिक्र किया गया था.
कलेक्टर ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तत्काल टीम गठित कर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने के निर्देश दिये. निरीक्षण टीम ने अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर को अग्रिम आदेश तक के लिये सील कर दिया है. विस्तृत जांच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी. निरीक्षण टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, ड्रगइस्पेक्टर रेशू ठाकुर, डीएचओ प्रथम डॉ. के.डी. गौतम तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर