बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त , दर्ज हुई प्राथमिकी
Udaipur Kiran Hindi October 25, 2025 11:42 AM

रामगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .

रामगढ़ जिले में बालू के अवैध खनन पर खनन विभाग ने एक बार फिर कार्रवाई की है. डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा कुजू ओपी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों को देखकर दो ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर भाग गए. ग्राम साण्डी पक्की सड़क से दो ट्रैक्टर के चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये. दोनों ट्रैक्टरों पर लदा बालू ट्रैक्टर को माण्डू थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है. इस मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल सिंह के जरिये जांच की गयी. जांच के क्रम में उपरोक्त बालू लदे दोनों ट्रैक्टर वाहन के अन्दर बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.