VIDEO: जेब्रा के पानी में घुसते ही बदल गया नजारा, मगरमच्छों के झुंड ने यूं किया अटैक
TV9 Bharatvarsh October 25, 2025 03:42 PM

जंगली इलाकों में बनी नदियां या तालाब ही मगरमच्छों का बसेरा होते हैं और वहां पानी पीने आने वाले जानवर उनका आसान शिकार बनते हैं. दरअसल, कई जानवर ऐसे होते हैं, जिन्हें ये पता नहीं होता कि पानी में मगरमच्छ हैं और वो एकदम बेफिक्र होकर वहां चले जाते हैं और फिर उनका भोजन बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक बेखबर जेब्रा जैसे ही नदी पार करने के लिए पानी में उतरता है, अचानक मगरमच्छों का झुंड उसपर टूट पड़ता है. फिर कुछ ही सेकंड में जो नजारा दिखता है, वो किसी को भी हैरान कर दे.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी किनारे कई सारे जेब्रा खड़े हैं. वो बस पानी को निहार रहे थे, जैसे वो खतरे का अंदाजा लगा रहे हों, लेकिन तभी एक जेब्रा हिम्मत जुटाकर पानी में उतरता है. शुरुआत में तो उसे लगता है कि शायद कुछ नहीं होगा, लेकिन जैसे ही वो नदी के बीच में पहुंचता है, अचानक मगरमच्छों का झुंड उसपर टूट पड़ता है. मगरमच्छों का झुंड जेब्रा को चारों ओर से घेर लेता है और उसपर अटैक कर देता है. हालांकि वीडियो में आगे नहीं दिखाया गया है कि क्या हुआ, लेकिन जिस तरह से मगरमच्छों ने उसपर अटैक किया था, शायद ही उसकी जान बच पाई होगी.

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 36 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 63 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने कमेंट में लिखा है, ‘नेचर का असली रूप यही है, खूबसूरत लेकिन बेरहम’, तो किसी ने कहा, ‘जीवन की जंग हर जीव के लिए अलग होती है, लेकिन नियम एक ही है, जो तेज और सतर्क है, वही बचता है’. वहीं, कुछ ने लिखा है कि जीवन की यहीं सच्चाई है कि जंगल में हर वक्त जिंदगी और मौत के बीच जंग चलती रहती है.

यहां देखें वीडियो

pic.twitter.com/PWDrR6twUq

— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.