लखनऊ में भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर किया हमला, कई घायल
Udaipur Kiran Hindi October 26, 2025 03:42 AM

लखनऊ, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में Saturday को गुस्साई भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू किया. हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया.

यह पूरी घटना उस युवक की मौत से जुड़ी, जिसकी लाश हाल ही में एक गेस्ट हाउस में पाई गई थी. परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दी थी. पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही मृतक युवक के परिवार को चली तो वह भीड़ के साथ आज थाने पहुंच गये. उन्होंने आरोपित को छोड़ने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक हुई. देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस कर्मियाें से हाथापाई शुरू कर दी और इस पिटाई से कई पुलिस कर्मी घायल हाे गए. इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया है जिन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला किया था.

सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने थाना का घेराव करने आये थे. पुलिस ने जब उन्हें रोका ताे भीड़ में शामिल शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. वीडियो के आधार पर सभी को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.