पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट
Udaipur Kiran Hindi October 26, 2025 07:42 AM

गुमला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .

चैनपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए शन‍िवार को गश्ती के दौरान चैनपुर थाना अंतर्गत बम्हनी गांव में छापामारी की और सौ किलो जावा महुआ को नष्‍ट किया. थाना प्रभारी कृष्णा कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में गांव के कुछ घरों से अवैध जावा महुआ (कच्ची शराब बनाने का सामान) जब्त किया गया.

इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने इस दौरान अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने में शामिल सभी लोगों को सख्त हिदायत दी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का धंधा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि भविष्य में ऐसी गतिविधि पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के इस अचानक अभियान से अवैध महुआा शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गई है. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.