उन्होंने शनिवार को एक पोस्ट में दावा किया कि 2005 में लालू यादव की वजह से बिहार में मुस्लिम नेता मुख्यमंत्री नहीं बन पाया था. इस पर चुनाव प्रचार करके देर शाम पटना लौटे तेजस्वी यादव ने पलटवार किया और कहा कि चिराग सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे. आप इस पूरे मामले की तह में जाए, उससे पहले जान लेते हैं कि चिराग ने क्या कहा था.
RJD 2025 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने को तैयार नहीं: चिराग
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "2005 में मेरे नेता मेरे पिता रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी - तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया. राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न उपमुख्यमंत्री! अगर आप बंधुआ वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी?"
चिराग सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे: तेजस्वी
चिराग पासवान के इस आरोप पर देर शाम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया. चुनाव प्रचार से लौटने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि चिराग क्या कहते हैं इससे बिहार में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. चिराग उनके साथ खड़े हैं, जिन्होंने उनके पिता की मूर्ती को तोड़वाया, उनके बंग्ले में आग लगवाया,. पार्टी को दो फाड़ कर दिया. इसके बावजूद वह आज उन्हीं (बीजेपी) के साथ खड़े हैं.
चिराग को अपना बड़ा भाई बताते हैं तेजस्वी
बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चिराग पासवान को अपना बड़ा भाई बताते हैं. वहीं, चिराग भी तेजस्वी को छोटा भाई बताते हैं. लेकिन चुनाव में इस तरह की पर्सनल बयानबाजी उनके पर्सनल रिश्ते को किस कदर प्रभावित करेगी या नहीं करेगी यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.