'वन लास्ट टाइम, सिडनी से विदाई'... देश वापसी से पहले रोहित शर्मा का भावुक पोस्ट, फैन्स के बीच फैली सनसनी
Navjivan Hindi October 27, 2025 03:42 AM

हाल ही खत्म हुए सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने स्वदेश वापसी से पहले भावुक पोस्ट कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'वन लास्ट टाइम, सिडनी से विदाई’...। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है।

रोहित शर्मा ने सिडनी एयरपोर्ट की एंट्री से तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वन लास्ट टाइम, सिडनी से विदाई'। रोहित का यह पोस्ट करना भर था कि सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। फैंस ने अनुमान लगाने शुरू कर दिए कि उनका यह मैसेज क्या ऑस्ट्रेलिया में खेलने से विदाई को लेकर है या फिर यह इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई को लेकर है?

यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया की तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज में पूर्व कप्तान और भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे और उन्होंने एक फिफ्टी और एक नाबाद शतक लगाया। भले भी भारत 3 में से केवल एक ही मैच जीत पाया। लेकिन रोहित ने जिस अंदाज में खेला उससे उनके वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की उम्मीदें जिंदा दिखीं।

सिडनी में ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे खेला गया, जिसमें रोहित ने नाबाद शतक जड़ा और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक भी पूरे किए। रोहित ने 12 शतक टेस्ट में बनाए हैं, जबकि 33 शतक वनडे में बनाए हैं। टी20 में रोहित के बल्ले से 5 शतक आए हैं। यानी रोहित के बल्ले से कुल 50 शतक आए हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.