वाइल्डलाइफ क्राइम पर बूंदी पुलिस का शिकंजा, नीलगायों का शिकार कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी डिटेन
Udaipur Kiran Hindi October 27, 2025 03:42 AM

जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). बूंदी जिले के करवर थाना क्षेत्र में नीलगायों के निर्मम शिकार के बाद फैले तनाव और ग्रामीणों के विरोध के बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को डिटेन किया है.

जिला Superintendent of Police राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि यह घटना ग्राम कल्मिया और जरखोदा में 18 और 22 अक्टूबर की रात को हुई थी. आरोपियों ने रात के समय अंधाधुंध फायरिंग कर नीलगायों का शिकार किया. कल्मिया में 18-19 अक्टूबर की रात और जरखोदा में 21-22 अक्टूबर की रात चार-चार स्थानों पर मृत जानवरों के अवशेष मिले. घटनास्थल पर जानवरों के सिर और पैर बरामद हुए, जिससे स्पष्ट हुआ कि शिकारियों ने उन्हें सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा था.

इस निर्मम शिकार के बाद वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए. ग्रामीणों के आक्रोश और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एसपी मीणा ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

तेज कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम
अतिरिक्त Superintendent of Police उमा शर्मा और वृताधिकारी नैनवां राजू लाल मीणा के पर्यवेक्षण में थाना करवर प्रभारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. तकनीकी साक्ष्यों के गहन विश्लेषण के आधार पर sunday को पुलिस ने इस वारदात में लिप्त दो आरोपियों को डिटेन कर लिया.

मोबाइल वीडियो बना मुख्य सबूत
डिटेन किए गए आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में नीलगायों का शिकार करते हुए एक वीडियो क्लिप मिली, जिसमें वे नीलगायों का पीछा कर गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो इस जघन्य अपराध में उनकी संलिप्तता का सबसे अहम सबूत बना है.

इस मामले में डीसीआरबी सैल बूंदी के प्रभारी टिकम चंद राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने आरोपियों की पहचान कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने में अहम योगदान दिया.

पुलिस अब घटना में प्रयुक्त काली रंग की थार गाड़ी, एक अन्य पुरानी थार जीप और हथियारों की तलाश में जुटी है. डिटेन किए गए दोनों आरोपियों को आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा, क्योंकि वे वन्यजीव अपराध के प्रकरणों में पहले से वांछित हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.