Happy chhath Puja 2025 Wishes in Hindi: पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहार…छठ पूजा के शुभकामना कोट्स
TV9 Bharatvarsh October 27, 2025 05:42 PM
छठ पूजा बिहार और झारखंड के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेहद हर्षोल्लास से की जाती है. वहीं दुनियाभर में रहने वाले प्रवासी भारतीय इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं, इसलिए विदेशों में भी छठ को जाना जाता है. सूर्य की उपासना का यह पर्व आस्था, सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक तरीका है जो हमारी भारतीय संस्कृति समृद्ध विरासत को दिखाता है.नहाय-खाय के बाद खरना से शुरू होने वाला छठ व्रत कम से कम 36 घंटे का होता है और इस दौरान निर्जल (बिना पानी पिए) ही रहा जाता है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ की मुख्य पूजा की जाती है. इस बार 27 अक्टूबर को ये खास दिन पड़ा है. इस पावन पर्व के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ भक्ति और भावनाओं से भरे शुभकामना संदेश.
छठ पर्व पर महिला और पुरुष दोनों ही व्रत कर सकते हैं. इसमें भगवान सूर्य के साथ छठी मैया की पूजा की जाती है. लोग निर्जला व्रत करके परिवार के सुख-समृद्धि और संतानों की लंबी उम्र की कामना करते हैं. इस दौरान नदी और तालाब किनारे का नजारा देखने के लायक होता है. भारी संख्या में भीड़ जुटती है और लोग कमर तक पानी में खड़े होकर सुबह शाम अर्घ्य देते हैं. चलिए देख लेते हैं 30 से भी ज्यादा शुभकामना संदेश के कोट्स.
छठी मैया और सूर्यदेव का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर सदा बना रहे, हमेशा खुशियों की बरसात होती रहे. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
सूर्यदेव की कृपा से मान-सम्मान और यश में वृद्धि हो, छठी मैया आपकी हर मनोकामना पूरी करें. हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को छठ पर्व की मंगल कामनाएं!
इस छठ यही है प्रार्थना सूर्य देव और छठी मैया की बरसे कृपा आपका जीवन खुशियों से भर जाए. छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं!
छठी मईया आपके घर सुख-समृद्धि लाए, बड़ों में बना रहे प्यार, बच्चों की उम्र लंबी हो जाए. छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं!
छठ पर्व पर यही है कामना…आपके जीवन में नई रोशनी और नई उम्मीदों के साथ ही खुशियों का सवेरा आए. छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ माता का आशीष सदा रहे आपके ऊपर बना,पूरे परिवार में बरसे प्रेम और खुशियां, जय छठी मईया!
हर दिन छठ जैसा खुशनुमा बन जाए, परिवार में प्रेम रहे, सुख-समृद्धि और मान-सम्मान बढ़ता रहे. आपके घर में हो खुशियों की बौछार. जय छठी मईया!
उगते सूर्य की तरह आपके घर में पॉजिटिविटी आए और डूबते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही सारी नकारात्मकता दूर हो जाए. यही है इस छठ हमारी मंगल कामना!
छठ पर्व के साथ ही आपके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता आए, खुशियां हमेशा बनी रहें और संतान की तरक्की, दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती रहे. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहार, भूल-चूक करना माफ, बरसाना कृपा अपार. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
सूर्यदेव की सुनहरी किरणों की तरह ही आपका जीवन भी खुशियों से जगमगाए, छठी मैया के आशीर्वाद से हमेशा समृद्धि आपके द्वार आए. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
पानी में खड़े होकर देते हैं हम सूर्य को अर्घ्य करते हैं यही कामना पूरी हो हर किसी की मनोकामना! छठ पर्व की ढेरों शुभकामना!
छठ पूजा पर छठी मईया और सूर्यदेव से हमे ये प्रार्थना करते हैं कि आपके जीवन से दुखों का नाश हो और हमेशा मंगल ही मंगल हो. आपकी हर मनोकामना पूरी हो!
छठी मईया के आशीर्वाद से घर में आ सुख-शांति और समृद्धि , सूर्यदेव दें आपको मान-सम्मान का आशीर्वाद. जय छठी मईया!
अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने से आपके जीवन की सारी नकारात्मक्ता और सारी कठिनाइयां दूर हो जाएं. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
कर्ज, दुख, रोग, दरिद्रता से मिले मुक्ति, हर दिन बढ़े यश, मिले सफलता और सुख-समृद्धि में हो वृद्धि. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
छठ पर्व की शुभ बेला की तरह आपके जीवन में भी शुभता आए. बच्चों को मिले लंबी उम्र, आपके जीवन में सुख-सौभाग्य आए. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
इस छठ पर्व छठी मैया और सूर्यदेव से है प्रार्थना…आपके परिवार में सदा प्रेम बना रहे, सफलता आपके कदम चूमे, हर संकट दूर रहे. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
छठी मईया का आशीर्वाद, सूर्यदेव की बरसे कृपा, हर संकट हो दूर, खुशियां करें घर-आंगन में बसेरा! छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रकृति के प्रति समर्पण, सामाजिक समरसता का प्रतीक है छठ, हमारी तरफ से इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ पर्व की तरह ही आपकी हर सुबह नई उम्मीदों और खुशियों से भरी हो. पूरा परिवार हमेशा साथ रहे. खुशियों की बौछार हो. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
छठ पर्व का सूर्योदय आपके जीवन में खुशियों की अनगिनत किरणें बिखेरे. हमेशा ज्ञान का प्रकाश मिले और सफलता कदमों को चूमें.जय छठी मैया!
छठ का पर्व है बेहद पावन…इस दिन सभी में प्रेम भाव बढ़े और सभी संकटों का नाश हो, हर तरफ सकारात्मकता बिखरे. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
छठ पूजा का ये पावन पर्व आपके जीवन को नई दिशा दे, पूरे परिवार को मिले तरक्की, प्रेम बढ़े और सभी खुश रहें. छठ पर्व की मंगलकामनाएं!
सूर्यदेव, छठी माता की कृपा से किसी के जीवन में कोई भी दुख न रहे, आपके जीवन में आएं खुशियां अपार, पॉजिटिविटी लेकर आए छठ का पावन त्योहार!
छठ मईया का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे, सूर्यदेव की कृपा से यश-वैभव बढ़े,जय छठी मईया, जय सूर्यदेव!
छठी मैया और सूर्य देव की कृपा से मान-सम्मान और अच्छा स्वास्थ्य मिले,पूरा परिवार खुश रहे. छठ पर्व की शुभकामनाएं!
छठ पूजा आपके जीवन को उजाले, सुख-सौभाग्य, संपन्नता और प्रेम से भर दे. इस छठ पर्व यही है प्रार्थना. जय छठी मईया!
सूर्यदेव के प्रकाश से आपका जीवन आलोकित हो जाए, छठी माता अपना आशीर्वाद बरसाएं, जिंदगी आपकी सुखों से भर जाए. छठ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस छठ पर्व पर हम करें यही हाथ जोड़कर प्रार्थना, जीवन में आपको मिले अनंत सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि और समपन्नता. छठ पर्व की हार्दिक शुभेच्छा!
छठ माता आपकी झोली खुशियों से भर दें, आपका हर सपना पूरा कर दें. सूर्यदेव के आशीर्वाद से जिंदगी हमेशा पॉजिटिव बनी रहे. छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
सिर्फ उगते सूर्य को ही प्रणाम नहीं करते हैं हम…डूबते सूरज को अर्घ्य देने की परंपरा भी निभाते हैं जो हमें सिखाती है, कृतज्ञ रहना हर पल.छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ पर्व की रौनक की तरह आपकाक घर हमेशा अपनों की भीड़ से भरा रहे. हमेशा खुशियां आंगन में बसेरा करें. छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठी मैया और सूर्य भगवान का आशीर्वाद आपके परिवार में प्रेम और एकता बढ़ाए. छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठी मईया आपकी हर समस्या का समाधान करें, परिवार में प्रेम की बहे बयार, जीवन में हमेशा हो मंगलकाज.छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए!