आत्मनिर्भर की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत, युवाओं का अहम योगदान : राजेंद्र पटेल
Udaipur Kiran Hindi October 27, 2025 05:42 PM

कानपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कानपुर जनपद में अस्सी फिट रोड स्थित बाबा होटल में Indian जनता युवा मोर्चा उत्तर जिले ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवा सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद के विधायक राजेंद्र पटेल उपस्थित रहें. यह जानकारी sunday को जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने दी.

विधायक राजेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति यदि स्वदेशी अपनाने और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ेगी तो भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा.

इस मौके पर भाजपा उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि युवा ही स्वदेशी क्रांति के वास्तविक वाहक हैं, जो न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता की भावना भी जगाएंगे.

युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ओम Biharी भार्गव ने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के “वोकल फॉर लोकल” संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं.

कार्यक्रम का संचालन युवा सम्मेलन के संयोजक अभिमन्यु सक्सेना ने किया. युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा, ने की.

सम्मेलन में प्रमुख रूप से जितेंद्र विश्वकर्मा राजू संतोष शुक्ला सीमा एमबीए, मीनाक्षी गुप्ता, पूनम कंवर,अनुप्रिया दोषी जन्मेजय सिंह,पारस मदान, सत्यम गुप्ता , कौशलेंद्र परिहार, प्रशांत त्रिपाठी, अश्वनी गौतम,अंकित मिश्रा सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित युवाओं ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी से समृद्धि” के मंत्र को अपनाने का संकल्प लिया.

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.