Ranchi: रांची में आलीशान घरों का सपना होगा साकार, बेहद सस्ते हैं दाम
Krati Kashyap October 27, 2025 11:29 PM

आजकल की महंगाई में 20-30 लाख में बना-बनाया घर और अपार्टमेंट सपना हो गया है लेकिन रांची के औरमांझी, नामकुम, डाला डाली के साइड इस तरह के प्रोजेक्ट बन रहे हैं और तैयार भी हैं, जहां पर आप अपना घर लेने का सपना पूरा कर सकते हैं

इसमें सबसे पहला नाम आता है रांची के पिथोरिया क्षेत्र का यहां पर आप जैसे थोड़ा आगे जाएंगे आपको दिखना प्रारम्भ हो जाएगा कि कहीं या तो घर बन रहा होगा या अपार्टमेंट आपको कहीं खोजने की आवश्यकता नहीं बस आप कांके रोड से सीधा रास्ता पकड़ लीजिए

यहां पर आपको सरलता से 30 लाख रुपए में एक से बढ़कर एक फ्लैट देखने को मिल जाएंगे 30 लाख रुपए में 2 बीएचके फ्लैट मिलेगा इसमें किचन, डाइनिंग हॉल, दो वॉशरूम और एक बालकनी जैसी सुविधा रहेगी यहां पर आपको बिल्कुल शांति और वातावरण भी बिल्कुल शुद्ध देखने को मिलेगा इसीलिए जिनके पास आज बजट भी है वह भी यहां पर शिफ्ट हो रहे हैं

इसके बाद आप आ सकते हैं डाला डाली चौक से थोड़ा सा आगे रियल एस्टेट एक्सपर्ट दीपक बताते हैं, हमारे स्वयं के ही कई सारे प्रोजेक्ट्स पर यहां काम चल रहा है 35 लाख रुपए में हम डुप्लेक्स बेच रहे हैं और 90% बुकिंग भी हो चुकी है यह हमारे लिए भी शॉकिंग था कि शहर से कम से कम 8 किलोमीटर दूर है फिर भी लोग लेने के लिए काफी उत्साहित हैं

क्योंकि, कहीं ना कहीं अब लोग थोड़ा शांति चाहते हैं भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र नहीं चाहते हैं यहां से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर धोनी का फार्म हाउस भी है इसलिए भी यह स्थान थोड़ी हिट हो चुकी है यहां पर आपको आराम से 2BHK रूम का फ्लैट 35 लाख और डुप्लेक्स भी इस रेंज में मिल जाएगा

दीपक बताते हैं, नामकुम और औरमांझी में भी कई सारे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है यदि आपका बजट कम है कोई बात नहीं 35 लाख की रेंज में इन दोनों जगहों पर आपको फ्लैट से लेकर डुप्लेक्स मिल जाएंगे यहां की खास बात है शांति लेकिन यह शहर से कम से कम 8 किलोमीटर की दूरी पर है

अगर लोग इस दूरी से सहज हैं तो उनके लिए अपने आशियाना का सपना पूरा करना आसान रहेगा हालांकि, जिस ढंग से शहरीकरण हो रहा है, यह बोलना गलत नहीं की ये 8 किलोमीटर की दूरी भी आने वाले 6- 7 वर्षों में 2 किलोमीटर रह जाएगी इन सारे लोकेशन से एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन 6-7 किमी की दूरी पर ही स्थित हैं

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.