Auqib Nabi Bowling: रणजी ट्रॉफी का नया सीजन अभी शुरू हुआ ही है और कई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से ध्यान खींचा है. जहां ज्यादातर चर्चा पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, रजत पाटीदार जैसे जाने-पहचाने खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूम रही है, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनको उनके प्रदर्शन के हिसाब से सुर्खियां नहीं मिल रही लेकिन वो अपनी टीम को सफलता दिला रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने नए सीजन का दमदार आगाज किया है. राजस्थान के खिलाफ मैच में आकिब ने 10 विकेट लेकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई.
श्रीनगर में खेले गए रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी के इस मैच में ‘लोकल बॉय’ आकिब की रफ्तार और स्विंग का ऐसा जादू दिखा कि जम्मू-कश्मीर ने सिर्फ 282 रन बनाकर भी ये एक पारी और 43 रन से मैच जीत लिया. राजस्थान के बल्लेबाजों के पास इस मैच में आकिब समेत J-K के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था. खास तौर पर दूसरी पारी में तो आकिब नबी ने अकेले ही राजस्थानी टीम की कमर तोड़ दी.
विकेट लेने के बाद ठोकी फिफ्टीराजस्थान ने इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 152 रन बनाए थे. इस दौरान आकिब ने 3 और सुनील कुमार ने 4 विकेट लिए थे. जवाब में जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 282 रन बनाए. यहां भी इस तेज गेंदबाज ने अपना योगदान दिया और 9वें नंबर पर आकर 55 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा IPL के स्टार अब्दुल समद ने 76 रन और आकिब के बॉलिंग पार्टनर युधवीर सिंह चरक ने 53 रन की पारी खेली. जम्मू-कश्मीर को 130 रन की अहम बढ़त मिली, जो उसको जिताने के लिए काफी रही.
अकेले झटक लिए 7 विकेटसोमवार 27 अक्टूबर को मैच का तीसरे दिन था और ये मुकाबला यहां से आगे नहीं बढ़ा. इसकी वजह 28 साल के पेसर आकिब ही बने. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 7 विकेट झटक लिए और राजस्थान को सिर्फ 89 रन पर ढेर करते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई. इस तरह आकिब ने मैच में 10 विकेट लिए और साथ ही 55 रन का योगदान भी दिया. इस सीजन में अभी तक दोनों मुकाबलों में आकिब ने एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले मुंबई के खिलाफ भी दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे. वहीं उससे पहले दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में भी उन्होंने एक पारी में 5 विकेट झटके थे.