ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया के पास अब टी20 में अपना दम दिखाने का मौका है. ये सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है. हालांकि इस सीरीज के आगाज से पहले ही एक बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी का सीरीज के पहले मैच में खेलना मुश्किल है. नीतीश रेड्डी को दूसरे वनडे के दौरान पांव में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे. अब उनका पहले टी20 से भी बाहर होना लगभग तय है.
कैनबरा में प्रैक्टिस सेशन से आई खबरकैनबरा में भारतीय टीम ने सोमवार को प्रैक्टिस की. प्रैक्टिस एक घंटे ही चल पाई क्योंकि वहां तेज बारिश हो गई. इस प्रैक्टिस सेशन में नीतीश रेड्डी भी थे हालांकि वो पूरी तरह फिट नजर नहीं आ रहे थे. वहां मौजूद खेल पत्रकारों का दावा है कि ये खिलाड़ी शायद ही पहला मैच खेल पाएगा. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि उसके पास शिवम दुबे के तौर पर एक अच्छा मीडियम पेसर ऑलराउंडर है, जिन्होंने एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.
टी20 में भारत की टीम बेहद मजबूतटी20 क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम काफी मजबूत है. इस टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप, बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पास विस्फोटक खिलाड़ियों की फौजऑस्ट्रेलिया के पास भी विस्फोटक खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, टिम डेविड, जॉश इंग्लिस के अलावा मार्कस स्टोयनिस जैसे खिलाड़ी इस टीम में हैं. गेंदबाजी में हेजलवुड, नाथन एलिस, कुहनैमन जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूलपहला टी20, 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20, 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20, 2 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20, 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20, 8 नवंबर, ब्रिसबेन