पति के कैंसर ट्रीटमेंट को साधु के पास पहुंची महिला; उदास देख बाबा बोला- ''गेट बंद करके पास आओ'', अंदर जाते ही युवती की निकली..
Newshimachali Hindi October 28, 2025 05:42 AM


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से तंत्र मंत्र का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति के कैंसर से परेशान होकर एक बाबा के पास दवा लेने पहुंचती है।

बाबा ने महिला को उदास देखकर कमरे के अंदर बुलाया और गेट बंद करने को कहा। महिला जैसे ही बाबा के पास गई उसके होश उड़ गए। महिला रोती-चिल्लाती बाबा के घर से बाहर निकली। 


आइए जानते हैं पूरा माजरा… तफ्सील से जानें पूरा मामला पूरा मामला जिले के अहमदगढ़ इलाके का है।

कोयहां एक बाबा खुद चमत्कारी इलाज करने वाला बताता था। वह गांव-गांव में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करने का दावा करते हुए प्रचार करता था। जब महिला ने इस बाबा के बारे में सुना तो वह झट-पट बाबा के पास पहुंच गई। जैसे ही महिला चमत्कारी बाबा के घर पहुंची तो बाबा ने उससे कहा कि दरवाजा लगाकर ऊपर कमरे में आ जाओ।

जब महिला ने अनसुना किया तो वो नीचे आ गया और दरवाजा बंद कर दिया। फिर ठोंगी बाबा ने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला जैसे-तैसे रोती, चीखती-चिल्लाती वहां से निकल कर पुलिस के पास पहुंची। महिला ने पुलिस को सुनाई अपनी आपबीती महिला ने पुलिस को रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई।

उसने बताया कि मैं सिर्फ दवा लेने गई थी, उसने कहा ऊपर आओ। फिर दरवाजा बंद कर लिया और मेरे साथ गलत करने की कोशिश की। मैं किसी तरह वहां से बचकर निकली और यहां पहुंची हूं। महिला की शिकायत मिलते ही अहमदगढ़ पुलिस हरकत में आई और आरोपी बाबा को तत्काल हिरासत में ले लिया।

बाबा ने जेल से छूटने के बाद कोतवाल को सबक सिखाने की दी धमकी बकौल पुलिस, आरोपी बाबा पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है। इस बार पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। मामला यहीं खत्म नहीं होता। पुलिस हिरासत में बाबा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो जेल से छूटने के बाद कोतवाल को सबक सिखाने की धमकी देता नजर आ रहा है।


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.