ईपीएफओ ने कालूचक में निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया
Udaipur Kiran Hindi October 28, 2025 08:42 AM

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने साेमवार को जम्मू के कालूचक स्थित पीक्स ऑटो में अपनी प्रमुख आउटरीच पहल ‘निधि आपके निकट 2.0’ का सफल आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नियोक्ताओं, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों को ईपीएफओ की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और हालिया पहलों के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम का नेतृत्व रजिस्ट्रार पीएफ कमिश्नर-2 नरेश कुमार यादव ने किया जबकि जिला नोडल अधिकारी के रूप में प्रवर्तन अधिकारी बालकृष्ण ने अपनी टीम के साथ प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में 35 से अधिक नियोक्ता और कर्मचारी शामिल हुए.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) के उद्देश्यों, लाभों और कार्यान्वयन रणनीतियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया. प्रतिभागियों को संयुक्त घोषणा, केवाईसी अपडेशन, यूएएन सक्रियण, बैंक विवरण अपडेट जैसी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया. बालकृष्ण ने बताया कि इस योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसका लक्ष्य देशभर में 3.5 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करना है. उन्होंने नियोक्ताओं की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देना और सामाजिक सुरक्षा कवरेज सुनिश्चित करना एक साझा जिम्मेदारी है.

इस अवसर पर जरनैल सिंह (कार्यकारी निदेशक), विक्रमजीत सिंह (जीएम), रविंदर सिंह (एचआर), और सुजीत पाटकर (खाता प्रमुख) सहित कई प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे. प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान जिला नोडल अधिकारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम ने जम्मू संभाग में ईपीएफओ और पीएमवीबीआरवाई योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम प्रस्तुत किया.

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.